भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बार फिर थोड़ी तेजी देखी जा रही है. 30 से 40 हजार के बीच आ रहे नए मामले अब 40 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,649 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 593 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना के चलते अब तक 4,23,810 जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37,291 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए केस में वृद्धि और ठीक होने मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. भारत में कोरोना के एक्टिव केस मौजूदा समय में 4,08,920 हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.29 फीसदी है.अब तक 3,07,81,263 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं.
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुई है. मौजूदा वक्त में यह 2.42 फीसदी है. अगर दैनिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 2.34 फीसदी है. रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.37 फीसदी पहुंच गया है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड संक्रमण के संदर्भ में टीम-9 के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक राजधानी लखनऊ में हुई. (ANI)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड संक्रमण के संदर्भ में टीम-9 के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। #COVID19 pic.twitter.com/mqfDNp9LvL
- ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2021
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बी.के.सी. के जम्बो कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की कमी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैक्सीन लगवाने आए एक व्यक्ति ने बताया, "प्रबंधन को लोगों को बताना चाहिए कि कितना स्टॉक है और कितनी देर तक लोगों को इंतज़ार करना पड़ेगा." (ANI)
महाराष्ट्र: मुंबई में बी.के.सी. के जम्बो कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की कमी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2021
वैक्सीन लगवाने आए एक व्यक्ति ने बताया, "इन्हें(प्रबंधन) लोगों को बताना चाहिए कि कितना स्टॉक है और कितनी देर तक लोगों को इंतज़ार करना पड़ेगा।" pic.twitter.com/V8CPVmH304
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 28 नये मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में राज्य में संक्रमण के 28 नये मामले सामने आये हैं. नये मामलों में से जयपुर में 8, गंगानगर-उदयपुर में 6-6 और सीकर में 4 नये मामले शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8,953 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान राज्य में 33 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब राज्य में 254 संक्रमित उपचाराधीन हैं.
तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई तथा 1,947 नए मरीज पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 25,57,611 हो गए. बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से 27 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 34,050 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक 25,02,627 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 20,934 मरीज उपचाराधीन हैं.