विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,579 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,26,480 हो गई. पिछले 543 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,13,584 हो गई है, जो पिछले 536 दिन में सबसे कम हैं. संक्रमण से 236 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,66,147 हो गई. देश में लगातार 46 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और लगातार 149 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,13,584 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 766 नये मामले, 19 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 766 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,31,297 हो गयी जबकि 19 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,766 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
कोविड-19 से बेहतर एंटीबॉडी के लिए चिकित्सकों ने टीके की ‘बूस्टर’ खुराक का सुझाव दिया
यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र में कई डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि स्वास्थ्य और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की एक बूस्टर खुराक दी जानी चाहिए. बॉम्बे अस्पताल के डॉक्टर गौतम भंसाली ने कहा कि जिन लोगों को छह से आठ महीने पहले टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं, उनमें एंटीबॉडी की संख्या कम हो रही है.
गोवा में कोविड-19 के 32 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,78,709 हो गयी, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 3,378 पर ही स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
केरल में कोविड-19 के 4,972 नये मामले, 370 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 4,972 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,97,845 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 370 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 38,045 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.

ओडिशा में 53 स्कूली छात्राओं के अलावा मेडिकल कॉलेज के 22 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की 53 छात्राएं और संबलपुर में वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (वीआईएमएसएआर) बुर्ला के एमबीबीएस के 22 छात्र पिछले तीन दिनों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,718 हो गई. केंद्र शासित प्रदेश में 2,615 नमूनों की जांच के बाद पुडुचेरी से 19, कराइकल से सात, यानम से दो और माहे से 10 नए मामले सामने आए हैं. 
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान आठ और मरीज ठीक हुए. राज्य में अभी तक कुल 54,937 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
टीके की एक भी खुराक नहीं लेने वाले ऑटोरिक्शा चालकों के वाहन जब्त किए जाएंगे: औरंगाबाद प्रशासन
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान तेज करने के लिए अधिकारियों ने उन ऑटोरिक्शा को जब्त करने के आदेश दिए हैं, जिनके चालकों ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली है. सोमवार देर रात जिला कलेक्टर सुनील चव्हाण की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यात्रा संचालक अब उन यात्रियों को टिकट नहीं बेच सकते हैं, जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली है. यह आदेश 25 नवंबर से प्रभावी होगा.
टीके की एक भी खुराक नहीं लेने वाले ऑटोरिक्शा चालकों के वाहन जब्त किए जाएंगे: औरंगाबाद प्रशासन
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान तेज करने के लिए अधिकारियों ने उन ऑटोरिक्शा को जब्त करने के आदेश दिए हैं, जिनके चालकों ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली है. सोमवार देर रात जिला कलेक्टर सुनील चव्हाण की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यात्रा संचालक अब उन यात्रियों को टिकट नहीं बेच सकते हैं, जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली है. यह आदेश 25 नवंबर से प्रभावी होगा.
देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 7,579 केस
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 7,579  नए केस सामने आए जो कि पिछले 543 दिनों में सबसे कम मामले हैं. वहीं एक दिन में कोरोना से 236 लोगों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.32 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. 
महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 94 नए मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68,544 हो गई. वहीं दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,574 हो गई.

मिजोरम में कोरोना के 212 नए मामले, 3 की मौत
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 110 नए केस, 3 की मौत
असम में कोरोना के 192 नए मामले दर्ज, 5 की मौत
कोरोना अपडेटः महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 98 नये मामले

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 98 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68,454 हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. वहीं, संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,572 ही है. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,38,453 हो गई और मृतक संख्या 3,292 है. (भाषा)
टीकाकरण का विस्तार करने के लिए कार्यस्थलों पर चलाएं अभियान : केन्द्र ने राज्यों को सलाह दी

केन्द्र ने सोमवार को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सलाह दी कि वे कार्यस्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान चला सकते हैं और टीका नहीं लगवाने वाले सहकर्मियों को प्रेरित/प्रोत्साहित करने के लिए अन्य कर्मचारियों को सकारात्मक संदेश वाले बैज बांट सकते हैं. टीका नहीं लगवाने वालों को भी टीका लगाने के तरीके तलाश रहे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिलों और गांवों में प्रतिष्ठित और प्रभावशाली लोगों तथा समुदाय के नेताओं की मदद लेकर लोगों को कोविड का टीका लगाने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी है. (भाषा)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com