भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,579 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,26,480 हो गई. पिछले 543 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,13,584 हो गई है, जो पिछले 536 दिन में सबसे कम हैं. संक्रमण से 236 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,66,147 हो गई. देश में लगातार 46 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और लगातार 149 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,13,584 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 766 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,31,297 हो गयी जबकि 19 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,766 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र में कई डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि स्वास्थ्य और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की एक बूस्टर खुराक दी जानी चाहिए. बॉम्बे अस्पताल के डॉक्टर गौतम भंसाली ने कहा कि जिन लोगों को छह से आठ महीने पहले टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं, उनमें एंटीबॉडी की संख्या कम हो रही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,78,709 हो गयी, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 3,378 पर ही स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 4,972 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,97,845 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 370 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 38,045 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की 53 छात्राएं और संबलपुर में वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (वीआईएमएसएआर) बुर्ला के एमबीबीएस के 22 छात्र पिछले तीन दिनों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
COVID-19 | Mizoram reported 212 new cases and 2 deaths. Active cases 4746 (22.11) pic.twitter.com/xUSrQYY2M8
- ANI (@ANI) November 23, 2021
COVID-19 | Himachal Pradesh reported 110 new cases, 142 recoveries, and 3 deaths. Active cases 875 pic.twitter.com/OeGfRdiJ32
- ANI (@ANI) November 22, 2021
Assam reported 192 new cases, 5 deaths, and 232 recoveries, yesterday. Active cases 1581 pic.twitter.com/Scc2sLMG7n
- ANI (@ANI) November 22, 2021