दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 332,424 हो गई है. सोमवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना के 11502 नए मामले सामने आए और 325 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 9520 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 169798 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 51.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें
Coronavirus Update : भारत में COVID-19 केसों में 9.3 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 17,070 नए मामले
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 29.7 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 18,819 नए मामले, एक्टिव केस एक लाख के पार
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 23 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 14,506 नए मामले
बता दें कि दुनियाभर में 77 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है और अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 2224 नए मामले दर्ज किए गए हैं और यह आंकड़ा 41182 तक पहुंच गया है. इस दौरान 878 मरीज ठीक हुए हैं वहीं, अब तक कुल 15823 मरीज ठीक हो चुके हैं. बीते एक दिन में 56 मरीजों की मौत हुई और यह आंकड़ा बढ़कर कुल 1327 हो गया है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,032 है.
Video: भारत में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11929 कोरोनावायरस केस