उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलावार को कोरोनावायरस के 594 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,812 पहुंच गई. सोमवार को हरिद्वार में 408 कोरोना के नए मरीज सामने आए थे. वहीं पूरे उत्तराखंड की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1925 मामले और 13 मौत दर्ज की गईं. बता दें, हरिद्वार में इस वक्त महाकुंभ चल रहा है. जहां एक ओर कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में कहर मचाया हुआ है, वैक्सीन और अस्पतालों में बेड की कमी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. एक महीने तक चलने वाले कुंभ मेले में करीब दस लाख लोग हिस्सा लेंगे.
सोमवार को शाही स्ना के मौके पर करीब एक लाख लोगों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड नियमों का उल्लंघन देखने को मिला. लोग वहां पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखे.
महाराष्ट्र में 'ब्रेक द चेन', 15 दिन के लिए 'लॉक' किया गया पूरा प्रदेश, केवल इन चीजों की है मंजूरी
वहीं, पूरे देश में कोरोना मामलों की बात करें तो हर रोज 1.5 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. श्रद्धालुओं के साथ ही 13 अखाड़ाओं से जुड़े हजारों की संख्या में साधु भी कुंभ पहुंचे हैं. कुंभ में पहुंचने वाले ज्यादत्तर लोगों का कहना है कि कोरोना कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है, क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने आरटी-पीसीआर को सबके लिए अनिवार्य कर दिया है.
रोज नए रिकॉर्ड बनाता कोरोना, श्रमिकों को अपने गांवों की तरफ लौटने का सिलसिला तेज, 10 बातें
महाकुंभ में श्रद्धालुओं से 'दवाई और कड़ाई' का पालन करने के पोस्टर देखने को मिले और कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के खिलाफ हर घाट पर चेताया जा रहा है. कई श्रद्धालुओं का कहना कि मेले में इन दिशा निर्देशों का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग रखना मुश्किल है.
कोरोनावायरस से मौत के आंकड़ों का सच!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं