विज्ञापन
This Article is From May 14, 2021

छत्तीसगढ़ में एमपी से ज्यादा कोरोनावायरस के मामले, मौतें भी दोगुनी से ज्यादा

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 7,16,708 लोग संक्रमित हो चुके हैं. एमपी में यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना के 10,000 से कम नए मामले आए हैं.

छत्तीसगढ़ में एमपी से ज्यादा कोरोनावायरस के मामले, मौतें भी दोगुनी से ज्यादा
Madhya Pradesh और Chhattisgarh में कोरोना के केस में उतार चढ़ाव दिख रहा है
भोपाल/रायपुर:

मध्य प्रदेश के मुकाबले छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले और मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Madhya Pradesh Corona Cases Today) के 8,087 नए मामले शुक्रवार को सामने आए. जबकि 88 लोगों की मौत हुई. इसी दौरान छत्तीसगढ़ में 9121 नए लोग कोरोना (Chhattisgarh Corona Cases Today) की चपेट में आए और 191 मरीजों की मौत हो गई. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 7,16,708 लोग संक्रमित हो चुके हैं. एमपी में यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना के 10,000 से कम नए मामले आए हैं. एमपी में पिछले 24 घंटों में 88 मरीजों की मौत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 6,841 हो गई है.

प्रदेश में कोरोना के 1559 नए मामले इंदौर में आये. जबकि भोपाल में 1243, ग्वालियर में 497 एवं जबलपुर में 564 नए कोविड-19 मामले मिले. राज्य में कुल 7,16,708 संक्रमितों में से अब तक 6,05,423 मरीज स्वस्थ हो गये हैं.  जबकि 1,04,444 मरीजों का इलाज चल रहा है.14 मई को कोविड-19 के 11,671 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 9121 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8,92,331 हो गई है.राज्य में गुरुवार को 1455 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. जबकि 10,819 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में इस दौरान कोरोना वायरस के 195 मरीजों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में अब तक 7,61,592 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में फिलहाल1,19,450 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से अबतक 11289 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,51,866 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2917 लोगों की मौत हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com