विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2021

IIM अहमदाबाद और IIT गांधीनगर में कोरोना का प्रकोप, स्टूडेंट्स समेत 65 लोग मिले COVID पॉजिटिव

अहमदाबाद नगर निगम के उप स्वास्थ्य अधिकारी मेहुल आचार्य ने बताया कि संस्थान में जांच के दौरान 22 विद्यार्थी और एक प्रोफेसर संक्रमित पाए गए थे और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है.

IIM अहमदाबाद और IIT गांधीनगर में कोरोना का प्रकोप, स्टूडेंट्स समेत 65 लोग मिले COVID पॉजिटिव
कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को पृथक-वास में रखा गया (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:

गुजरात में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की नई लहर से दो प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम-अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) और आईआईटी-गांधीनगर काफी प्रभावित हुए हैं और इन दो संस्थानों में सक्रिय मामलों की संख्या दोहरे अंकों में है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद में इस समय संक्रमण के 40 मरीज हैं जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गांधीनगर में 25 मरीज हैं. 

आईआईएम-अहमदाबाद ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘12 मार्च तक कुछ मामलों को छोड़कर आईआईएम-अहमदाबाद का परिसर लगभग कोविड-19 मुक्त था, लेकिन इसके बाद संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने लगी. इनमें से कई में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं.'' बयान में बताया गया कि संक्रमण के शुरुआती पांच मामले 12-13 मार्च को सामने आए थे. 

अहमदाबाद नगर निगम के उप स्वास्थ्य अधिकारी मेहुल आचार्य ने बताया कि संस्थान में जांच के दौरान 22 विद्यार्थी और एक प्रोफेसर संक्रमित पाए गए थे और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है. बाद में फिर 17 अन्य व्यक्ति संक्रमित पाए गए. 

आईआईएम-अहमदाबाद ने एक बयान में कहा कि संक्रमित पाए गए विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी गई. आईआईएम-अहमदाबाद सभी विद्यार्थियों और वहां रहने वाले लोगों की निशुल्क आरटी-पीसीआर जांच कर रही है और नए मामलों के मद्देनजर जांच की गति बढ़ा दी गई है. 

गांधीनगर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. संस्थान के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पिछले कुछ दिनों में 25 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए. उन्हें पृथक-वास में रखा गया है और चिकित्सा टीम उनका ध्यान रख रही है. अब तक संकाय के सदस्य या कर्मी संक्रमित नहीं पाए गए हैं.'' 

गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 2,190 नए मामले सामने आए हैं, जो कि अब तक एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले है. राज्य में इस समय 10,134 मरीजों का उपचार चल रहा है. 

वीडियो: देश में कोरोना की दूसरी लहर की दस्तक? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com