विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

मध्य प्रदेश : आखिरकार पकड़ में आया कोरोना से संक्रमित और NSA के तहत आरोपी, प्रशासन ने ली चैन की सांस

मध्य प्रदेश के जबलपुर मेडिकल कालेज से भागे कोरोना के मरीज जावेद को नरसिंहपुर- रायसेन सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है. जावेद को इंदौर में पुलिस पर पथराव के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA लगाया गया है.

मध्य प्रदेश : आखिरकार पकड़ में आया कोरोना से संक्रमित और  NSA के तहत आरोपी, प्रशासन ने ली चैन की सांस
कोरोना वायरस : जावेद के भागने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था..
भोपाल:

मध्य प्रदेश के जबलपुर मेडिकल कालेज से भागे कोरोना के मरीज जावेद को नरसिंहपुर- रायसेन सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है. जावेद को इंदौर में पुलिस पर पथराव के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA लगाया गया है.  उसे इंदौर से केंद्रीय जेल जबलपुर भेजा गया था जहां मेडिकल परीक्षण के लिए जावेद को जबलपुर अस्पताल भेजा गया था लेकिन वह वहां से चकमा देकर फरार हो गया.  जावेद कोरोना पॉजिटिव था और उसके फरार होने से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया. पूरा पुलिस महकमा अलर्ट पर था हर जगह नाकेबंदी कर दी गयी थी. पुलिस महानिदेशक की ओर से जावेद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया.

वहीं उसकी सुरक्षा में लगे 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड भी हो गए. जावेद को आज सुबह तेंदूखेड़ा के पास रायसेन जिले की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर नरसिंहपुर पुलिस ने बाइक से भोपाल की तरफ जाते हुए गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी से अब प्रशासन राहत की सांस ले रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
मध्य प्रदेश : आखिरकार पकड़ में आया कोरोना से संक्रमित और  NSA के तहत आरोपी, प्रशासन ने ली चैन की सांस
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com