देश में कोरोनावायरस (Coronavirus in india update) का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच चुका है. यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अनलॉक किए जाने के बाद इन आंकड़ों में लगातार तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के सर्वाधिक 62 हजार 538 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20 लाख 27 हजार 74 हो गई है. कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 13 लाख 78 हजार 105 पहुंच गया है. वहीं कोविड से मरने वालों की संख्या देश में 41 हजार 585 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 886 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर पर नजर डालें तो भारत में रिकवरी रेट 67-98 पहुंच गया है. 6 अगस्त को देश में कुल 5 लाख 74 हजार 783 कोविड सैंपल लिए गए.देश में पॉजिटिविटी रेट 10.88 पर है. भारत में अब तक 2 करोड़ 27 लाख 24 हजार 134 लोगों का कोविड टेस्ट हो चुका है.
17 जुलाई जहां देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख थी वह आज 7 अगस्त को मात्र 21 दिन में 20 लाख के पार पहुंच गई है. यानि कोरोना के आंकड़ों को 10 लाख से 20 लाख पहुंचने में मात्र 21 दिन लगे. इसका मतलब देश में कोरोना का डबलिंग रेट 21 दिन है. पिछले 24 घंटे में देश के जिन राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए उनमे महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 11 हजार 514 केस सामने आए. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 10 हजार 328 कोरोना केस निकले. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर कर्नाटक का नाम है जहां पिछले 24 घंटे में 6805 मामले सामने आए. 5 हजार 84 मामलों के साथ तमिलनाडु चौथे और 4 हजार 46 पॉजिटिव केस के साथ उत्तर प्रदेश पांचवे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस: राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तंज, "20 लाख का आंकड़ा पार, गायब मोदी सरकार"
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की बात करें तो इस लिस्ट में भी महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 316 लोगों की मौत हुई है. जबकि तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 110, कर्नाटक में 93, आंध्र प्रदेश में 72 और यूपी में 61 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं