विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2023

Odisha Train accident: तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था कोरोमंडल ट्रेन हादसा

Coromandel Express accident: शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में अब तक 400 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. अब तक 30 लोगों की मौत की खबर है. हादसे की भीषणता को देखते हुए मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

Odisha Train accident: तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था कोरोमंडल ट्रेन हादसा
कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.
नई दिल्ली:

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार 2 जून को बड़ा रेल हादसा हो गया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए. जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. इसके 15 डिब्बे पलट गए. 

mstfsmlg

रेलवे अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.

इस हादसे में अब तक 400 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. अब तक 30 लोगों की मौत की खबर है. हादसे की भीषणता को देखते हुए मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. 

thivdtgo

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 
हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217
खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर- 8972073925 & 9332392339
बालासोर हेल्पलाइन नंबर- 8249591559 & 7978418322
शालीमार हेल्पलाइन नंबर- 9903370746

gcs6boao

हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है. इस रूट की 6 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं. कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है.

237j3af

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान किया गया है. हादसे में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. मामूली रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.

05kjoif8

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और स्पेशन रिलीफ कमिश्नर (SRC) को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. मंत्री और (SRC) मौके पर पहुंच रहे हैं. बालासोर रेलवे स्टेशन (BLS) से NDRF की 22 सदस्यों वाली पहली टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com