विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2015

ओबामा की सुरक्षा को लेकर भारतीय और अमेरिकी एजेंसियां आमने-सामने

ओबामा की सुरक्षा को लेकर भारतीय और अमेरिकी एजेंसियां आमने-सामने
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के होटल मौर्या शेरेटन की सुरक्षा पर अब अमेरिकी एजेंसियों की नज़र है। 26 जनवरी के मेहमान के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा यहीं ठहरेंगे। उनकी सुरक्षा के इंतजाम देखने के लिए लगभग 1200 अमेरिकी सुरक्षाकर्मी भारत पहुंच चुके हैं। इस होटल में फिलहाल उनकी मीटिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी एजेंट्स होटल में अचानक चेकिंग कर रहे हैं।

होटल के आस-पास फ्लडलाइट्स और सीसीटीवी लग गए हैं। दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में 15000 कैमरे भी लगाए है, लेकिन ओबामा की सुरक्षा में अमेरिकी दखल को लेकर भारतीय एजेंसियां खुश नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी चाहते हैं कि जहां-जहां ओबामा जाएं, वहां उनके स्नाइपर तैनात हों, लेकिन भारतीय एजेंसियां इस पर सहमत नहीं। सवाल यह भी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति किस गाड़ी से राजपथ आएंगे। अमेरिकी चाहते हैं कि ओबामा अपनी गाड़ी बीस्ट से आएं, जबकि परंपरा भारतीय गाड़ी के इस्तेमाल की रही है।

भारत के गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने हालांकि कहा कि ओबामा की सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी है और हम वह निभाएंगे ये इतना बड़ा मुद्दा नहीं।

उधर पूरी नई दिल्ली को सेंसिटिव जोन बना दिया गया है। राजपथ को भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। वैसे जिस होटल में ओबामा ठहरेंगे, उसके ऊपर फिलहाल हेलिपैड तैयार कर लिया गया है ताकि अगर कुछ गड़बड़ हो तो ओबामा को सुरक्षित निकला जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा सुरक्षा, बराक ओबामा, गणतंत्र दिवस, Obama Security, Barack Obama, Barack Obama At Republic Day Parade
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com