विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

"NCP का अपना विचार...", अदाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर शरद पवार की टिप्पणी पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

एनडीटीवी के साथ पवार के साक्षात्कार के बाद कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने आज एक बयान में कहा, "एनसीपी का अपना विचार हो सकता है. लेकिन 19 समान विचारधारा वाले दलों का मानना ​​है कि पीएम से जुड़े अदाणी समूह का मुद्दा वास्तविक और बहुत गंभीर है."

"NCP का अपना विचार...", अदाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर शरद पवार की टिप्पणी पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने आज अपने महाराष्ट्र में सहयोगी शरद पवार की इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया कि अदाणी समूह पर अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट एक "लक्षित" हमला प्रतीत होती है. NCP के प्रमुख शरद पवार ने आज NDTV के साथ एक साक्षात्कार में, अदाणी समूह का पुरजोर समर्थन किया और समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की आलोचना भी की. 

हालांकि, कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि अदाणी समूह का मामला कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से "जुड़ा" है और बहुत गंभीर है. कांग्रेस विपक्षी दलों के एक बड़े समूह में से एक है, जो अदाणी-हिंडनबर्ग की एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग कर रही है.

एनडीटीवी के साथ पवार के साक्षात्कार के बाद कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने आज एक बयान में कहा, "एनसीपी का अपना विचार हो सकता है. लेकिन 19 समान विचारधारा वाले दलों का मानना ​​है कि पीएम से जुड़े अदाणी समूह का मुद्दा वास्तविक और बहुत गंभीर है."

जयराम रमेश ने कहा, "लेकिन राकांपा सहित सभी 20 समान विचारधारा वाले विपक्षी दल एकजुट हैं और संविधान और हमारे लोकतंत्र को भाजपा के हमलों से बचाने और भाजपा के विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडे को हराने में एक साथ हैं".

बयान में, कांग्रेस प्रवक्ता ने पवार की पार्टी को "19 समान विचारधारा वाले दलों" की सूची से बाहर कर दिया, जो अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद की जेपीसी जांच चाहते हैं, लेकिन एनसीपी को पार्टियों की सूची में शामिल किया - "20 समान विचारधारा वाले दल" - जो कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से लड़ना जारी रखेगी. जबकि साक्षात्कार में NCP प्रमुख पवार ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जेपीसी जांच की एकतरफा मांग पर अपने सहयोगी कांग्रेस के विचारों से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान (अदाणी समूह और पीएम मोदी पर) पहले भी अन्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए थे और कुछ दिनों तक संसद में हंगामा हुआ था. लेकिन इस बार इस मुद्दे को अनुपात से ज्यादा महत्व दिया गया.

ये भी पढ़ें:- EXCLUSIVE: "हिंडनबर्ग केस में SC कमेटी ही सही विकल्प, JPC की मांग व्यर्थ" : NDTV से शरद पवार
Exclusive: "लोकतंत्र में संवाद बहुत जरूरी" - संसद में गतिरोध पर NCP प्रमुख शरद पवार
Exclusive : “एक इंडस्ट्रियल ग्रुप को टारगेट किया गया”- अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com