लोकसभा चुनावों के लेकर बने INDIA गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस और सपा के बीच की तल्खी तो अब विकराल रूप ले चुकी है. ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने एक बयान में कांग्रेस को चालू पार्टी तक कह दिया. इससे पहले आम आदमी पार्टी भी गठबंधन को लेकर तल्ख बयान दे चुकी है. INDIA गठबंधन में मचे घमासान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने कहा कि पहले आप ये समझिए कि इंडिया गठबंधन क्यों बना? लोकसभा में बीजेपी को 31.8 फ़ीसदी मत मिला था और उन्होंने सरकार बना ली, यह 2014 की बात है. 2019 में भी 37% के आसपास मिला और सरकार बन गई. हम लोगों ने ये गठबंधन इसलिए बनाया है कि बाकी बचे 60% लोगों को एक साथ इकट्ठा करें और लोकसभा चुनाव में मतों का बंटवारा न हो. इससे हम भाजपा को समेट पाएंगे और हमारा इंडिया गठबंधन दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बना लेगा.
"INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है"
प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि गठबंधन के बारे में कोई कुछ नहीं कहता. कोई इस गठबंधन से अलग होने की बात नहीं करता. जो बातें होती हैं वो राजनीतिक जगत में होती हैं, कोई मर्जर तो हुआ नहीं है कि जो सभी एक स्वर में बोलें. कुछ मुद्दे हैं, उन पर बातचीत होगी. हम सब एक साथ मिलकर लड़ेंगे और सीट शेयरिंग पर भी चीजें सुलझ जाएंगी.
'बीजेपी तो पहले कहती थी -हम एक साथ नहीं आ पाएंगे'
पहले बीजेपी कहती थी कि हम एक साथ नहीं आ पाएंगे, अब आ गए हैं तो कह रहे अलग हो जाएंगे, लेकिन हम एक साथ हैं. लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन एक साथ है, उसमें कोई दरार नहीं है. मैंने पहले भी स्पष्ट किया है और एक बार फिर बोल रहा हूं कि हमारा गठबंधन लोकसभा के लिए हैं. कौन क्या बोलता है, मैं उसके डिटेल में नहीं जाना चाहता पर इतनी सलाह दे सकता हूं कि आपस में कोई ऐसी बात ना कहें कि एक-दूसरे को अप्रिय लगे.
"गठबंधन है तो स्वतंत्र विचार आते ही हैं, ये सामान्य बात है"
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के गठबंधन में भी कई दल शामिल हैं. वहां भी स्वतंत्र विचार तो आते ही रहते हैं. जहां गठबंधन होता है, वहां कुछ ना कुछ लगा रहता है. ये सामान्य प्रक्रिया है. INDIA गठबंधन एक साथ है और आने वाला चुनाव हम साथ लड़ेंगे.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस को दिया ये सुझाव
जेडीयू नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि INDIA गठबंधन का जन्म नीतीश कुमार के प्रयास और अन्य दलों के सहयोग से हुआ है. बीजेपी के विकल्प के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर इसका गठन किया गया था. इसी बीच में पांच राज्यों के चुनाव आ गए हैं, अच्छा तो ये होता कि इसमें कांग्रेस बड़ा दिल दिखाकर छोटी पार्टियों को जो उनका अनुपातिक है, उन्हें प्रतिनिधित्व का मौका देती, इससे प्रचार भी अच्छा होता और एकता भी बड़े स्तर पर नजर आती. मगर ये हो नहीं पाया. कांग्रेस पार्टी को हमारी शुभकामनाएं कि पांच राज्यों में वह चुनाव जीते. बीजेपी को हराकर नए विकल्प के तौर पर सामने आए और सहयोग करे. इसके साथ ही जो बचे हुए काम हैं सीटों के बंटवारे और दलों को एकजुट करने के कामों में तेजी लाए. कांग्रेस हमारी सहयोगी पार्टी है, उसके बिना INDIA गठबंधन अधूरा है, लेकिन कांग्रेस को अत्यधिक समन्यवादी होना चाहिए. एक सहयोगी दल होने के नाते मेरा सुझाव है. खैर लोकसभा चुनाव में हम एकजुट होंगे और बीजेपी को पराजित करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं