
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो
चंडीगढ़:
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा। सिंह ने कहा, 'हमारे कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं की जिस स्तर की भागीदारी है उससे साफ है कि पार्टी भारी जीत की तरफ बढ़ रही है।'
कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नेताओं ने चुनावी रणनीति पर चर्चा करने और अभियान के प्रभावों की समीक्षा करने के लिए यहां एक बैठक की। उन्होंने कहा, 'सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन के खिलाफ व्यापक गोलबंदी है और सिर्फ कांग्रेस बेहतर शासन और सरकार प्रदान करने की स्थिति में है।' सिंह ने समिति को बताया कि राज्य भर में आयोजित किए जा रहे कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में आज तक वरिष्ठ कांग्रेस नेता 71 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं तक पहुंचे हैं। आठ अगस्त तक सभी 117 विधानसभा क्षेत्र पूरे कर लिए जाएंगे। सिंह ने दावा किया कि अकाली-बीजेपी गठबंधन ने सरकार और शासन में जो शून्यता पैदा की है उसे भरने के लिए पंजाब के लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नेताओं ने चुनावी रणनीति पर चर्चा करने और अभियान के प्रभावों की समीक्षा करने के लिए यहां एक बैठक की। उन्होंने कहा, 'सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन के खिलाफ व्यापक गोलबंदी है और सिर्फ कांग्रेस बेहतर शासन और सरकार प्रदान करने की स्थिति में है।' सिंह ने समिति को बताया कि राज्य भर में आयोजित किए जा रहे कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में आज तक वरिष्ठ कांग्रेस नेता 71 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं तक पहुंचे हैं। आठ अगस्त तक सभी 117 विधानसभा क्षेत्र पूरे कर लिए जाएंगे। सिंह ने दावा किया कि अकाली-बीजेपी गठबंधन ने सरकार और शासन में जो शून्यता पैदा की है उसे भरने के लिए पंजाब के लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, कांग्रेस, अमरिंदर सिंह, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, विधानसभाचुनाव2017, Punjab, Congress, Amrinder Singh, Punjab Assembly Polls 2017, AssemblyPolls2017