दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को स्वागत योग्य कदम करार देते हुए रविवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘‘संपत्ति बटोरने के लिए सत्ता का इस्तेमाल किया''. चौधरी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘भ्रष्ट सौदे' के मुख्य साजिशकर्ता हैं और उन्हें (केजरीवाल को) भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने रविवार शाम सिसोदिया को 2021-22 की आबकारी नीति (अब रद्द) बनाने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया, क्योंकि उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे.
पार्टी के प्रदेश प्रमुख ने कहा, ‘‘सीबीआई द्वारा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी एक स्वागत-योग्य कदम है, हालांकि (इस सिलसिले में) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्योंकि वह भ्रष्ट सौदे के मुख्य साजिशकर्ता हैं.'' चौधरी ने आरोप लगाया, ''आप ने संपत्ति बटोरने के लिए सत्ता का इस्तेमाल किया और केजरीवाल को दिल्ली की जनता को धोखा देने के लिए सलाखों के पीछे होना चाहिए.''
ये भी पढ़ें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं