विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2013

सीडी को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह पर कांग्रेस का निशाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ एक सनसनीखेज खुलासा किया है। शनिवार को राज्य कांग्रेस ने एक सीडी और उसकी ट्रांसक्रिप्ट जारी कर आरोप लगाया है कि 2006 में हुए प्रियदर्शिनी सहकारी बैंक घोटाले में मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके कैबिनेट के मंत्रियों को पैसे दिए गए।

कांग्रेस ने दावा किया है कि यह सीडी सहकारी बैंक के मैनेजर के नार्को टेस्ट की है, जिसमें मुख्यमंत्री को एक करोड़ रुपये दिए जाने की बात कही गई है। साथ ही दो मंत्रियों राम विचार नेताम और ब्रजमोहन अग्रवाल को भी पैसे देने की बात है। इस बैंक में 54 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था, जिसके बाद बैंक को बंद करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक घोटाला, रमन सिंह, Chhattisgarh CM, Raman Singh, Chhattisgarh Bank Scam