विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2023

कांग्रेस कार्य समिति का गठन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछले साल अक्टूबर में निर्वाचन के बाद पदभार संभाला था. इसके करीब 10 महीने बाद उन्होंने कार्य समिति गठित की है.

कांग्रेस कार्य समिति का गठन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस ने रविवार को अपनी नयी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं. 

प्रियंका गांधी वाद्रा, एके एंटनी, मीरा कुमार अन्‍य CWC में शामिल
कांग्रेस के चारों अग्रिम संगठनों-युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के प्रमुख सीडब्ल्यूसी में पदेन सदस्य होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछले साल अक्टूबर में निर्वाचन के बाद पदभार संभाला था. इसके करीब 10 महीने बाद उन्होंने कार्य समिति गठित की है. प्रियंका गांधी वाद्रा, एके एंटनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, शशि थरूर और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता सीडब्ल्यूसी में शामिल किए गए हैं. 

कुल 39 में से केवल तीन सदस्य 50 वर्ष से कम उम्र के हैं. ये हैं- सचिन पायलट, गौरव गोगोई और कमलेश्वर पटेल.

Congress CWC में इन लोगों को किया गया शामिल
सीडब्ल्यूसी में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,अंबिका सोनी, एके एंटनी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, आनंद शर्मा, समेत कुल 39 नेता शामिल हैं. वहीं कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट, शशि थरूर, दीपक बावरिया, अशोक चव्हाण,के नाम सामने आए हैं. इसके अलावा नासिर हुसैन, गौरव गोगोई, दीपा दास मुंशी को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com