विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2012

सेना प्रमुख का पत्र लीक होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र के लीक होने के पीछे की स्थितियों पर बुधवार को सवाल खड़े किए। कांग्रेस ने इसे एक संवेदनशील मामला बताया है।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से कहा, "यह पत्र लिखा क्यों गया और यह लीक होकर मीडिया तक कैसे पहुंचा.. इसे लेकर ढेर सारे प्रश्न उठते हैं, जिनके जवाब दिए जाने की जरूरत है, क्योंकि यह देश की सुरक्षा से सम्बंधित मामला है।"

ज्ञात हो कि सेना प्रमुख ने 12 मार्च को प्रधानमंत्री को लिखा था कि देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि टैंकों के लिए विस्फोटक समाप्त हो चले हैं, हवाई रक्षा पुराना हो चला है और पैदल सेना बगर आधुनिक हथियारों के काम कर रही है। उन्होंने सेना की तत्परता बढ़ाने के लिए उचित निर्देश देने की अपील की थी। सेना प्रमुख ने सोमवार को यह भी खुलासा किया था कि उन्हें एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने 14 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Congress On Army Chief's Letter, सेना प्रमुख के खत पर कांग्रेस, Army Chief Letter To PM, सेनाप्रमुख का प्रधानमंत्री को खत, Army Chief, General VK Singh, सेनाप्रमुख, सेनाध्यक्ष, जनरल वीके सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com