
Rahul Gandhi on Waqf Bill: गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के दो दिवसीय 84वें अधिवेशन का समापन हो गया है. बुधवार को इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि संसद से पारित वक्फ संशोधन अधिनियम धर्म की स्वतंत्रता पर हमला और संविधान विरोधी कदम है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों को भी निशाना बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी (BJP) से तंग आ चुकी है और अब बदलाव होने वाला है. राहुल गांधी ने कहा, 'वक्फ विधेयक (अधिनयम) धर्म की स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है. यह संविधान विरोधी है.'
अब ईसाईयों और फिर सिखों को बनाया जाएगा निशानाः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दावा किया कि RSS से जुड़ी पत्रिका 'आर्गेनाइजर' में ईसाइयों की भूमि को निशाना बनाने की बात की गई है तथा आगे सिख समुदाय के साथ भी ऐसा होगा. राहुल गांधी ने दावा किया देश भाजपा से तंग आ गया है और बिहार के विधानसभा चुनाव में यह दिखेगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया, 'आने वाले समय में बदलाव होने वाला है, लोगों का मूड दिख रहा है.'
जाति जनगणना जरूरी, ताकि पता चले देश में किसकी कितनी भागीदारीः राहुल
उनके द्वारा संसद में भी जाति जनगणना की मांग उठाए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण के रूप में क्रांतिकारी कदम उठाया गया है. राहुल ने कहा, ' यह पता लगाना मकसद है कि कितनी किसकी भागीदारी है.' राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने जाति जनगणना से साफ इनकार कर दिया है.
राहुल गांधी ने इस बात को दोहराया कि केंद्र में कांग्रेस और विपक्ष की सरकार आने पर जाति जनगणना कराई जाएगी. साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि निजी क्षेत्र में देश की 90 फीसदी आबादी की भागीदारी ना के बराबर है. उन्होंने कहा कि आरक्षण की 50 फीसदी की दीवार को तोड़ा जाएगा.
SC, ST, OBC के दरवाजे बंद कर रही सरकारः राहुल गांधी
भाजपा की सरकार पर संस्थाओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के लिए दरवाजे बंद कर रहा है. राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीबों, दलितों, आदिवासियों के लिए सेना में जाने के अवसर खत्म कर दिए गए हैं.
LIVE: Nyaypath | AICC Session | Ahmedabad, Gujarat. https://t.co/aPbFvWh8Fa
— Congress (@INCIndia) April 9, 2025
ट्रंप की टैरिफ नीति पर भी बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लागू की गई नयी टैरिफ नीति का उल्लेख करते कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप को मोदी जी अपना मित्र कहते हैं. उन्होंने नए टैरिफ लगाने की बात की लेकिन प्रधानमंत्री ने चूं तक नहीं की.'' राहुल गांधी ने दावा किया कि देश में आर्थिक तूफान आने वाला है.
उन्होंने कहा कि ट्रंप टैरिफ से ध्यान भटकाने के लिए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संसद में देर रात तक ड्रामा किया गया.
भारत-बांग्लादेश संबंध को लेकर भी किया हमला
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ बैंकाक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यूनुस ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की लेकिन प्रधानमंत्री उनके साथ बैठे हुए थे. उन्होंने कहा, ‘‘कहां गई 56 इंच की छाती?'
राहुल बोले- यह विचारधारा की लड़ाई
केंद्र पर संविधान और देश की संस्थाओं पर आक्रमण करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा,'यह विचारधारा की लड़ाई है. जिस पार्टी के पास विचारधारा नहीं है, वो भाजपा और RSS के सामने नहीं खड़ी हो सकती. जिस पार्टी के पास विचारधारा है, वहीं भाजपा और RSS को हराएगी.' राहुल गांधी ने दावा किया कि संविधान बनने के समय आरएसएस ने रामलीला मैदान में संविधान की प्रति जलाई थी.
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी ने अहमदाबाद से भी डाला दलितों, आदिवासियों और ओबीसी पर डोरा, BJP-RSS पर साधा निशाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं