गुजरात चुनाव में कांग्रेस सभी पूर्वानुमानों को गलत साबित करके बेहतर प्रदर्शन करेगी: देवड़ा

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की लहर भले ही बताई जा रही है. लेकिन उसका प्रदर्शन मामूली रहेगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस चुनावों में इन सभी पूर्वानुमानों को गलत साबित करेगी और आश्चर्यजनक रूप से उभरेगी.

गुजरात चुनाव में कांग्रेस सभी पूर्वानुमानों को गलत साबित करके बेहतर प्रदर्शन करेगी: देवड़ा

नयी दिल्ली/अहमदाबाद:

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की लहर भले ही बताई जा रही है. लेकिन उसका प्रदर्शन मामूली रहेगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस चुनावों में इन सभी पूर्वानुमानों को गलत साबित करेगी और आश्चर्यजनक रूप से उभरेगी.

गुजरात चुनावों के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक देवड़ा ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है और कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर अभियान का विकल्प चुना है जो 2017 के चुनावों से अलग है.

देवड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' का चुनाव पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हालांकि पार्टी नेता राहुल गांधी यात्रा में व्यस्त थे और अब वह प्रचार के लिए राज्य में और दौरे करेंगे.

राज्य में कांग्रेस के हल्के प्रचार अभियान के बारे में पूछे जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत नहीं हो सकता कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं कर रहे हैं। यह पिछली बार से बहुत अलग तरह का अभियान है.''

उन्होंने कहा कि 2017 के चुनावों में पाटीदार आंदोलन, नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे मुद्दे थे, जिसके कारण सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद (भाजपा) कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस स्थानीय स्तर पर प्रचार अभियान चला रही है. इसलिए, मुझे लगता है कि रणनीति अलग है, यह पिछले चुनाव से अलग है. पार्टी जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत कर रही है, सरकार को बेनकाब कर रही है और सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठा रही है.''

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप' के राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने और इसके गुजरात में कांग्रेस की संभावनाओं पर सेंध लगाने के बारे में पूछे जाने पर देवड़ा ने कहा कि ‘आप' भाजपा के वोटों में भी सेंध लगा रही है और इसलिए उन्हें नहीं लगता कि यह केवल एक पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है.

उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की अभी भी ‘‘बहुत मजबूत मौजूदगी'' है और जो मतदाता भाजपा को हराना चाहते हैं, वे समझते हैं कि यह ‘‘एकमात्र विकल्प'' है. 

देवड़ा ने कहा कि असली मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस पिछले चुनावों में सत्ता विरोधी लहर का फायदा क्यों नहीं उठा पाई, उन्होंने कहा कि इसके कई कारण हैं और भावनात्मक मुद्दे हैं जिससे भाजपा को फायदा हुआ.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कांग्रेस गुजरात में अपने प्रदर्शन से निश्चित रूप से आलोचकों और राजनीतिक पंडितों को चौंका देगी.'' उन्होंने कहा कि गुजरात में अभी भी कांग्रेस की मौजूदगी है और वह अपने मूल मतदाताओं के बीच लोकप्रिय है, सौराष्ट्र जैसे क्षेत्र हैं जहां वह बहुत मजबूत है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें- 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)