इंटरनेशनल टाइगर डे (International Tiger Day) के एक दिन पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने सत्तारूढ़ पार्टी का बिना नाम लिए तंज कसा है. जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर चार तस्वीरें शेयर करते हुए अप्रैल 1973 में लॉन्च हुए 'प्रोजेक्ट टाइगर' के बारे में भी बताया. उन्होंने जानकारी दी कि उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया था. साथ ही सरकार द्वारा होने वाले दावे को पहले से ही तंज कसते हुए लिखा कि इंटरनेशनल टाइगर दिवस पर कुछ तमाशा होंगे और कुछ सर्वज्ञानी क्रेडिट पर दावा करेंगे.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ट्वीट कर लिखा, ''कल अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) है. कुछ तमाशा होंगे और कुछ सर्वज्ञानी क्रेडिट पर दावा करेंगे. अप्रैल 1973 में 9 रिजर्व्स में इंदिरा गांधी की वजह से 'प्रोजेक्ट टाइगर' लॉन्च किया गया था. यह काफी बड़ा और सफल प्रोजेक्ट रहा, लेकिन कई खतरों का सामना भी किया था. जब हम बाघ की रक्षा करते हैं तो हम पूरे पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) की रक्षा करते हैं.''
2mrw is #InternationalTigerDay. There'll be some tamasha & Sarvagyani will claim credit. Project Tiger was launched due to Indira Gandhi in April 73 in 9 reserves. It has since grown huge & successful, but faces many threats. When we protect the tiger we protect a whole ecosystem pic.twitter.com/fROW7G32nq
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 28, 2020
इससे पहले भी कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है. जयराम रमेश ने ट्वीट किया था कि पहले तो प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज की घोषणा करेंगी. फिर, वित्त मंत्री ने पैकेज की घोषणा की. इसके बाद नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की बातों को दोहराया. इसे कहते हैं ज्यादा से ज्यादा हेडलाइन और कम से कम डेडलाइन.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : पैकेज का पिटारा खुल गया या पिट गया?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं