
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. साथ ही खुद को इंसानियत परस्त करार दिया है. सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मुझे मुसलमान परस्त कहा जाता है. ना मैं मुसलमान परस्त हूं और ना हिंदू परस्त हूं, मैं इंसानियत परस्त हूं. हर धर्म हमें इंसानियत का रास्ता ही दिखाता है और यही हमारे सनातन धर्म का संदेश है जो पूरे विश्व को एक ही कुटुम्ब मानता है. नफरत और हिंसा से मोदी-शाह जी अच्छे दिन नहीं आएंगे."
सिंह ने अपने ट्वीट के साथ ज्योत्सना चरण दास महंत के ट्वीट को भी टैग किया है, जिसमें कविता की पंक्तियां हैं,"दंगों में न हिंदू मरता है, न मुसलमान, मरता है इंसान. न हिंदू घायल होता है, न मुसलमान, घायल होती है इंसानियत, घायल होता है भारत. चलो, अपने अंदर पड़ी कौमी कटुता को हटा के इंसानियत जगाए, भारतीयता जगाए."
मुझे मुसलमान परस्त कहा जाता है। ना मैं मुसलमान परस्त हूँ और ना हिंदू परस्त हूँ, मैं इंसानियत परस्त हूं। हर धर्म हमें इंसानियत का रास्ता ही दिखाता है। और यही हमारे सनातन धर्म का संदेश है जो पूरे विश्व को एक ही कुटुम्ब मानता है। नफरत और हिंसा से मोदीशाह जी “अच्छे दिन” नहीं आयेंगे। https://t.co/aPYUEISoHk
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 28, 2020
BJP नेताओं के 'ISI हैंडलर' बताने पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया
ज्ञात हो कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यंमत्री दिग्विजय सिंह पर भाजपा की ओर से लगातार मुस्लिम परस्त होने के आरोप लगते रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून के आंदोलन में सिंह की हिस्सेदारी पर भी भाजपा ने कई बार सवाल उठाए हैं.
वीडियो: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं