विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2023

कांग्रेस नेता ने कर्नाटक के विधायकों की तुलना वेश्याओं से की, बाद में मांगी माफी

बीजेपी प्रवक्ता एस प्रकाश ने बुधवार को एएनआई से बात करते हुए कहा, 'उन्हें ऐसे निम्न स्तर के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कुछ दिन पहले कांग्रेस ने सीएम की तुलना कुत्ते से की थी. अब बीजेपी विधायकों को 'वेश्या' कहना उनकी संस्कृति को दर्शाता है.

कांग्रेस नेता ने कर्नाटक के विधायकों की तुलना वेश्याओं से की, बाद में मांगी माफी
बी के हरिप्रसाद ने आज होसापेटे में अपने भाषण के दौरान 'वेश्या' टिप्पणी के लिए सेक्स वर्कर्स समुदाय से माफी मांगी है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने आज होसापेटे में अपने भाषण के दौरान 'वेश्या' टिप्पणी के लिए सेक्स वर्कर्स समुदाय से माफी मांगी और कहा कि उनके बयानों का 'गलत अर्थ' निकाला गया. मंगलवार को, हरिप्रसाद ने भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस विधायकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया. कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता हरिप्रसाद ने दल बदलने के लिए राज्य के मंत्री आनंद सिंह और अन्य दलबदलुओं की आलोचना करते हुए उनकी तुलना "वेश्याओं" से की थी.

माफी मांगते हुए यह कहा...

हरिप्रसाद ने एक ट्वीट (मोटे तौर पर कन्नड़ से अनुवादित) में कहा, "महिलाओं और स्वाभिमान के साथ जीने वाले सेक्स वर्कर समुदाय के लिए बहुत सम्मान है." उन्होंने कहा, "मेरे होसापेटे भाषण में यौनकर्मियों के संदर्भ को गलत तरीके से समझा जा रहा है और एक अनावश्यक विवाद पैदा किया गया है." कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने कहा, "मुझे खेद है अगर मेरे शब्द, जो दुर्भावनापूर्ण नहीं हैं, ने सेक्स वर्कर समुदाय को आहत किया है."

पहले यह कहा था...

आनंद सिंह ने 2019 में भाजपा में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी थी. वह कर्नाटक में तत्कालीन कांग्रेस और जद (एस) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के उन 17 विधायकों में से थे, जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए. हरिप्रसाद ने होसापेटे में एक जनसभा के दौरान कहा था, "जब आपने स्पष्ट जनादेश नहीं दिया, तो हमने एक गठबंधन सरकार बनाई. हम एक महिला को अलग-अलग नामों से पुकारते हैं, जो खाने के लिए अपना शरीर बेचती है, हम उसे वेश्या कहते हैं. मैं इसे आप पर छोड़ता हूं कि आप बेचने वाले विधायकों को क्या कहेंगे." चुनाव में स्थानीय विधायक को सबक सिखाएं." उन्होंने आनंद सिंह का जिक्र करते हुए कहा था, ''अपने स्वाभिमान समेत सब कुछ बेचने वाले स्थानीय विधायक को आपको सबक सिखाना होगा.''

बीजेपी प्रवक्ता का तंज

बीजेपी प्रवक्ता एस प्रकाश ने बुधवार को एएनआई से बात करते हुए कहा, 'उन्हें ऐसे निम्न स्तर के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने सीएम की तुलना कुत्ते से की थी. अब बीजेपी विधायकों को 'वेश्या' कहना उनकी संस्कृति को दर्शाता है. प्रकाश ने कहा, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस प्यार बांटेगी. कांग्रेस नेता कर्नाटक में इस तरह का बयान देते हैं, इसलिए मुझे आश्चर्य है कि राहुल गांधी इस पर क्या कहेंगे."

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, PM मोदी ले सकते हैं बड़े फैसले

Microsoft और Amazon आज से कर्मचारियों की शुरू कर सकती हैं छंटनी : रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के मॉडल प्रश्न पत्र में कश्मीर पर विवाद, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बोले-"होगी कार्रवाई"


 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com