विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 02, 2022

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गांधी जयंती पर राजघाट पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि दी.
नई दिल्ली:

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गांधी जयंती पर राजघाट पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि दी.


राहुल गांधी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी नेताओं के साथ मैसूर के बदनवालु में महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल हुये. यहां राहुल ने महात्मागांधी को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों  कांग्रेस की "भारत जोड़ो यात्रा" पर हैं.

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘बापू ने हमें सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना सिखाया। प्रेम, करुणा, सद्भाव और मानवता का अर्थ समझाया.''उन्होंने कहा, ‘‘आज गांधी जयंती पर, हम प्रण लेते हैं कि जिस तरह उन्होंने देश को अन्याय के खिलाफ एकजुट किया था, वैसे ही अब हम भी अपना भारत जोड़ेंगे.''

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘बापू सत्य की मिसाल हैं. बापू साहस की मशाल हैं. बापू देश के लोगों की पीड़ा साझा करने वाले व पूरे भारत को एकजुट करने वाले भारत यात्री हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘आज हम जुबां पर भारत जोड़ो का नारा और हाथ में एकजुटता की मशाल लिए दृढ़ संकल्प के साथ बापू द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल रहे हैं.''

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘हम ‘राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हैं. उनकी दूरदृष्टि, उनके सिद्धांतों, उनके आदर्शों ने भारत की नींव रखी.''पार्टी ने कहा, ‘‘जब हम गांधी जयंती मना रहे है तो चलिए अपने आप को शांति एवं अहिंसा के लिए समर्पित करने का संकल्प लें.''

कांग्रेस ने स्वतंत्रता सेनानी तथा जन नेता लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी. पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘राष्ट्र के सच्चे निर्माता, उनके नारे ‘जय जवान, जय किसान' ने राष्ट्र को समर्पित हमारे जवानों तथा किसानों के खून और पसीने के लिए भारतीयों में गौरव का संचार किया.''

 कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी तथा शास्त्री को यहां उनके स्मारकों पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक विशेषता जो गांधीजी तथा शास्त्री जी में एक समान थी वह पूर्ण संकल्प था, जो हमें प्रेरित करता रहा है.''पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के अन्य उम्मीदवार शशि थरूर गांधी जयंती पर वर्धा के सेवाग्राम का दौरा करेंगे.
 

ये भी पढ़ें:  

Video:कानपुर : तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 22 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भगोड़े कारोबारी विजय माल्‍या को झटका, सेबी ने 3 साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Next Article
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;