विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2021

कांग्रेस की अशोक गहलोत को सचिन पायलट के वफादारों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की हिदायत : सूत्र

सूत्रों ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि राजस्थान के मंत्रिमंडल में फेरबदल तुरंत हो और इसमें सचिन पायलट के समर्थकों को शामिल किया जाए

सचिन पायलट ने आज टोंक में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए.

नई दिल्ली:

सूत्रों के मुताबिक आज सचिन पायलट की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात हुई. सचिन पायलट ने राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार का लंबित मामला जल्द निपटाने की बात कही. वेणुगोपाल ने उन्हें इसे कुछ दिनों के भीतर निपटाने का भरोसा दिया. उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में केसी वेणुगोपाल और अजय माकन से मुलाकात हुई. सूत्रों ने बताया है कि अशोक गहलोत को सचिन पायलट के समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की हिदायत दी गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रियंका गांधी और वेणुगोपाल की राहुल गांधी के घर पर बैठक हुई. हालांकि  राहुल गांधी इस बैठक में मौजूद नहीं थे. इस मुलाकात के बाद अजय माकन ने कहा कि राजस्थान की पॉलिटिकल सिचुएशन को लेकर चर्चा हुई. काफ़ी कन्फ़्यूजन दूर हुआ है. उन्होंने एक सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार भी हो सकता है. हो सकता है जल्द हो जाए.

आज सुबह सचिन पायलट की केसी वेणुगोपाल से मुलाक़ात हुई थी. आज ही सचिन पायलट ने टोंक में बयान दिया था कि जो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, जिन कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की सरकार को लाने के लिए खून और पसीना बहाया है, उनको मान सम्मान मिलना चाहिए. चुनाव बहुत दूर नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com