विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2023

राजस्‍थान में खेल कार्यक्रमों के लिए 50 लाख लोगों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन, चुनाव से पहले ये है गहलोत सरकार की रणनीति

राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस से शुरू होंगे और 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर समाप्त होंगे.

राजस्‍थान में खेल कार्यक्रमों के लिए 50 लाख लोगों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन, चुनाव से पहले ये है गहलोत सरकार की रणनीति
सरकार ने खेलों को शहरी क्षेत्रों में भी आयोजित करने का फैसला किया

राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. यहां कांग्रेस पार्टी के सामने सत्‍ता बचाए रखने की चुनौती होगी. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस सरकार राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में 50 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए एक मेगा खेल कार्यक्रम शुरू करेगी, अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल अगस्त में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के पहले संस्करण को मिली जबरदस्त कामयाबी से उत्साहित, जिसमें लगभग 30 लाख लोगों ने भाग लिया था, सरकार ने खेलों को शहरी क्षेत्रों में भी आयोजित करने का फैसला किया है. 

अधिकारियों ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस से शुरू होंगे और 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर समाप्त होंगे. उन्होंने कहा कि खेलों के लिए करीब 55 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है, जो कि 50 लाख के आधिकारिक लक्ष्य से अधिक है. सरकार की योजना आयोजन के माध्यम से अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रचारित करने और सभी उम्र के प्रतिभागियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने की है.

बताया जा रहा है कि कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो खो, वॉलीबॉल और फुटबॉल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में होंगे. वहीं, शूटिंग बॉल और रस्साकशी ग्रामीण क्षेत्रों में होगी, जबकि एथलेटिक्स और बास्केटबॉल शहरी केंद्रों के लिए विशेष होंगे. अधिकारी ने कहा, "राजस्थान में आगामी राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के लिए 54.70 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है, जो सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक है." उन्होंने दावा किया कि यह एक रिकॉर्ड पंजीकरण है और यह दुनिया में किसी भी खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सबसे बड़ी संख्या होगी. 

राजस्‍थान खेल विभाग के सचिव नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि ग्रामीण खेलों के लिए 42.28 लाख से अधिक, जबकि शहरी खेलों के लिए 12.43 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. उन्होंने कहा, "ये खेल राज्य भर में ग्राम पंचायत और नगर पालिका स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. खेलों के लिए प्रतिभागियों में उत्साह अधिक है." उन्होंने पीटीआई से कहा कि सात खेलों से जुड़ी प्रतियोगिताएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आयोजित की जाएंगी. ग्रामीण खेलों की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार शाम तक सबसे अधिक 12.69 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इनमें 9.89 लाख पुरुष और 2.80 लाख महिलाएं हैं. शहरी खेलों में, टेनिस बॉल क्रिकेट को 2.74 लाख लोगों के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें 2.52 लाख पुरुष और 22,590 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेलों में तीन स्तरों पर और शहरी खेलों में चार स्तरों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें :-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com