हाल ही में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस (Congress) को तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, तेलंगाना में जीत का जश्न कांग्रेस मना कर अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. हिंदी बेल्ट में अपनी शाख खोने के बाद कांग्रेस को अब बड़े प्लान की जरूरत है. पार्टी ने इस पर काम करना शुरू भी कर दिया है. वहीं, बीजेपी तो पहले से ही लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसे है. ऐसे में कांग्रेस को पार्टी में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े बदलाव की जरूरत है. कांग्रेस ने इसी लिहाज से बड़े फैसले भी लेने शुरू कर दिये हैं. इसके साथ पार्टी उन बातों पर भी फोकस कर रही है, जिस वजह से पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. अब पार्टी नहीं चाहती है कि वह गलतियों लोकसभा चुनाव में भी दोहराई जाए.
कांग्रेस ने एक दिन पहले ही बड़ा फैसला लेते हुए संगठन में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने 12 दिग्गजों को महासचिव नियुक्त किया है. इसमें दिग्गज नेता के साथ नए चेहरे भी शामिल किये गए हैं. कांग्रेस ने राजस्थान को लेकर ज्यादा फोकस किया है. क्योंकि यहां सबसे ज्यादा नुकसान पार्टी को हुआ है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत का टकराव जग जाहिर है. ऐसे में पार्टी ने अब इसका तोड़ निकालना शुरू कर दिया है.
गहलोत और पायलट को बड़ी जिम्मेदारी
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच पिछले विधानसभा चुनाव से ही टकराव था. हालांकि, इस बार दोनों के बीच फ्रंट पर टकराव नहीं दिखा लेकिन कहीं न कहीं दोनों के टकराव का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा है. इसलिए पार्टी ने शायद दोनों को राज्य की राजनीति से बाहर निकाल की बड़ी जिम्मेदारी दी है. जहां अशोक गहलोत को इंडिया एलायंस कमिटी में रखा है. वहीं सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है. सचिन पायलट को काफी समय के बाद बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं अविनाश पांडे...? प्रियंका गांधी की जगह बनाया गया उत्तर प्रदेश का प्रभारी
लोकसभा चुनाव चुनाव में उतारे जाएंगे दिग्गज
बीजेपी राजस्थान में 25 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज करने का प्लान बना रही है. ऐसे में कांग्रेस अब राजस्थान में बड़े दिग्गजों को उतारने की तैयारी कर रही है. इसमें अशोक गहलोत और सचिन पायलट का नाम भी शामिल है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो जोधपुर लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनाव लड़वाया जा सकता है, वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा जा सकता है. बायतु विधायक हरीश चौधरी को जैसलमेर बाड़मेर से चुनाव लड़वाया जा सकता है. वें इससे पहले भी सांसद रह चुके हैं. गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है. दिग्गजों में सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, अशोक चांदना के नाम भी इस सूची शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 6 विधायकों के नाम लीक! सामने आई कैबिनेट गठन की रणनीति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं