कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देने की गारंटी की घोषणा की

शिवकुमार ने कहा, ‘‘कर्नाटक से भूख मिटाने के लिए बीपीएल कार्ड धारक परिवारों के हर सदस्य को प्रतिमाह मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देने की अन्न भाग्य गारंटी की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है.’’

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देने की गारंटी की घोषणा की

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस बार कांग्रेस मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देगी. (प्रतीकात्‍मक)

बेंगलुरु:

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस ने ‘अन्न भाग्य' योजना के तहत बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे के) परिवार के हर सदस्य को प्रतिमाह मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देने की अपनी तीसरी ‘गारंटी' की शुक्रवार को घोषणा की. कांग्रेस पहले ही दो गारंटियों की घोषणा कर चुकी है जो उसने सत्ता में आने पर पूरा करने का वादा किया है. इनमें ‘गृह ज्योति योजना' के तहत हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और ‘गृह लक्ष्मी योजना' के तहत महिला प्रधान परिवार को 2,000 रुपये की सहायता शामिल है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में तीसरी गारंटी की घोषणा की. 

शिवकुमार ने कहा, ‘‘कर्नाटक से भूख मिटाने के लिए बीपीएल कार्ड धारक परिवारों के हर सदस्य को प्रतिमाह मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देने की अन्न भाग्य गारंटी की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है.''

उन्होंने कहा कि ‘अन्न भाग्य योजना' खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मुफ्त अनाज देने के लिए सिद्धरमैया की अगुवाई वाली पिछली कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना थी जिससे राज्य में लाखों परिवार लाभान्वित हुए. 

उन्होंने कहा, ‘‘ जब कांग्रेस सत्ता में थी तब सात किलोग्राम अनाज दिया जाता था लेकिन भाजपा सरकार ने उस राशन को घटाकर पांच किलोग्राम कर दिया.''

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ लेकिन इस बार, कांग्रेस मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देगी. यह हमारी तीसरी गारंटी है.''

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘ अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने एवं सत्ता में उसके आने के साथ ही हम अन्न भाग्य योजना के तहत राज्य में बीपीएल कार्ड धारक गरीब परिवार के हर सदस्य को मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देंगे.''

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस के "कब्र" के नारे को लेकर करारा जवाब दिया
* कांग्रेस की नीति वोट पाओ, भूल जाओ : नागालैंड में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
* "ये यात्रा कांग्रेस के लिए नहीं थी...", 136 दिन लंबी 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन पर राहुल गांधी



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)