
भारत के मुख्य न्यायाधीश ( CJI) डी वाई चंद्रचूड़ की तस्वीर और नाम के साथ सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर फैलाए जा रहे फर्जी पोस्ट को सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल अतुल कुरहेकर ने बताया कि इस संबंध में साइबर सेल को शिकायत दर्ज कराई गई है. इनके पीछे जिन लोगों का हाथ है उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है.
वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस पर कहा है कि इस तरह के पोस्ट्स फर्जी हैं. यह एक नकली फॉरवर्ड है. कोई भी सीजेआई ऐसा नहीं कर सकते. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ जैसे व्यक्ति तो बिल्कुल भी नहीं. भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर इतनी गंभीर शरारत के लिए कदम उठाए जाने चाहिए और उठाए जाएंगे.
इसमें कहा गया है कि पोस्ट फर्जी, गलत इरादे वाला और शरारतपूर्ण है. कानून प्रवर्तन अधिकारियों के परामर्श से कार्रवाई की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं