विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

ममता बनर्जी के खिलाफ पोस्ट को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज

अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा था कि ईडी के अधिकारियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख भागने में कामयाब रहे क्योंकि उन्हें ‘‘ममता बनर्जी का संरक्षण मिला हुआ है.’’

ममता बनर्जी के खिलाफ पोस्ट को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो).
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित ‘अपमानजनक' टिप्पणी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अमित मालवीय के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मालवीय ने ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख कानून प्रवर्तन एजेंसियों के चंगुल से भागने में कामयाब रहे क्योंकि उन्हें ‘‘ममता बनर्जी का संरक्षण मिला हुआ है.''

मालवीय ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘संदेशखली का डॉन होने का दावा करने वाला शाहजहां फरार है. यह ममता बनर्जी, जो पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री भी हैं, के संरक्षण के बिना संभव नहीं है.''

मालवीय की इसी पोस्ट को लेकर भट्टाचार्य ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए पुलिस से मालवीय के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है.''

भट्टाचार्य ने अपनी शिकायत में पुलिस से इसे ‘‘प्राथमिकी के तौर पर लेने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.''

भाजपा की राज्य इकाई ने सच्चाई का मुंह बंद करने के लिए टीएमसी की आलोचना की. भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ‘‘अमित मालवीय ने जो भी कहा है वह पूरी तरह सच है. यह टीएमसी सरकार है जो अपराधियों को बचा रही है और इस प्रवृत्ति से राज्य में अराजकता फैली है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com