विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 18, 2023

"क्या पीएम ने चेक किया...": बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के अंडरब्रिज में जलभराव पर भड़के यात्री

पीएम मोदी ने 12 मार्च को 118 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. इस एक्सप्रेसवे ने बेंगलुरु-मैसूर की यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर दिया है.

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के अंडरब्रिज में जलभराव होने से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए.

बेंगलुरु:

कर्नाटक में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह दिन पहले किया था मगर, शुक्रवार रात राज्य के रामनगर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद यह जलमग्न हो गया. 8,480 करोड़ रुपये की लागत से बने एक्सप्रेसवे पर बेंगलुरु के पड़ोसी जिले रामनगर के पास जलभराव हो गया. एक्सप्रेसवे के अंडरब्रिज में पानी जमा होने से कई दुर्घटनाएं भी हुईं. इसके कारण वाहन धीमी गति से चलने लगे और राजमार्ग पर लंबे समय तक ट्रैफिक जाम रहा. यह वही अंडरब्रिज है, जिसमें पिछले साल बाढ़ आई थी, जब कर्नाटक में अभूतपूर्व बारिश हुई थी.

मैं मुख्यमंत्री बोम्मई से...
वाहनों में नुकसान होने पर कुछ व्यथित यात्रियों ने मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई और प्रधानमंत्री से नाराजगी जताते हुए सवाल किया कि क्या एक्सप्रेसवे उद्घाटन के लिए तैयार था? विकास नाम के एक यात्री ने  NDTV को बताया, "मेरी मारुति स्विफ्ट कार पानी से भरे अंडरब्रिज में आधी डूबी कर बंद हो गई और पीछे से आ रही एक लॉरी ने मेरी कार में टक्कर मार दी. इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा? मैं मुख्यमंत्री बोम्मई से मेरी कार की मरम्मत कराने का अनुरोध कर रहा हूं. पीएम मोदी ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. क्या उन्होंने अपने सड़क और परिवहन मंत्रालय से भी जांच कराई कि क्या सड़क उद्घाटन के लिए तैयार है? क्या हमें वोट बैंक की राजनीति के लिए भुगतना चाहिए? 

दुर्घटनाओं की एक श्रृंखला...
एक अन्य उत्तेजित यात्री नागराजू ने कहा कि दुर्घटनाओं में उनका वाहन सबसे पहले था. नागराजू ने सवाल किया कि दुर्घटनाओं के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा? उन्होंने कहा कि अगर पीएम आते तो राज्य सरकार 10 मिनट में जलभराव को साफ कर देती. नागराजू ने कहा, "अंडरब्रिज में कई दुर्घटनाओं की सूचना मिली है. पहले मेरा था ... और फिर दुर्घटनाओं की एक श्रृंखला थी, जिसमें सात से आठ वाहन शामिल थे. पानी के निकलने की कोई जगह नहीं है. अगर पीएम के आने की खबर राज्य सरकार को होती तो वे 10 मिनट में इस जलभराव को साफ कर देते. क्या आप नहीं देख सकते कि हम आम आदमी पीड़ित हैं? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?" पीएम मोदी ने 12 मार्च को 118 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. इस एक्सप्रेसवे ने बेंगलुरु-मैसूर की यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर दिया है.

यह भी पढ़ें
दिल्ली-NCR में तेज बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, देश के इन हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार
CBI और ED निष्पक्ष काम कर रही, जांच किए जा रहे अधिकतर मामले UPA शासन में दर्ज हुए : शाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
देश के इन राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कहां-कहां है रेड और ऑरेंज अलर्ट
"क्या पीएम ने चेक किया...": बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के अंडरब्रिज में जलभराव पर भड़के यात्री
Budget 2024: चार्ट से समझें कैलकुलेशन - Standard Deduction बढ़ोतरी, Income Tax Slabs में बदलाव से किसे कितना फ़ायदा
Next Article
Budget 2024: चार्ट से समझें कैलकुलेशन - Standard Deduction बढ़ोतरी, Income Tax Slabs में बदलाव से किसे कितना फ़ायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;