विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

जनसंघ के संस्थापकों में से एक रहे बलराज मधोक का निधन, पीएम ने जताया शोक

जनसंघ के संस्थापकों में से एक रहे बलराज मधोक का निधन, पीएम ने जताया शोक
बलराज मधोक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक रहे बलराज मधोक का सोमवार को निधन हो गया। वे 96 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलराज मधोक के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि 'वह समाज व देश के प्रति निस्वार्थ भाव से समर्पित थे।'

प्रधानमंत्री मोदी ने मधोक को एक ऐसा व्यक्ति बताया, जिनकी 'वैचारिक प्रतिबद्धता मजबूत और विचारों की स्पष्टता गजब' की थी। पीएम ने कहा कि उनकी खुशकिस्मती है कि उन्हें कई बार मधोक से बातचीत करने का अवसर मिला। मोदी ने कहा, "मधोक का निधन दुखदायक है।" गौरतलब है कि मधोक का जन्म 25 फरवरी, 1920 में हुआ था। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वयोवृद्ध कार्यकर्ता एवं भारतीय जन संघ (बीजेएस) के पूर्व अध्यक्ष थे। उनका सोमवार सुबह निधन हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com