विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

खराब मौसम के कारण मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा रद्द

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज अयोध्या आना था, लेकिन कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण वह नहीं आ सके.’’

खराब मौसम के कारण मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा रद्द
सीएम योगी आदित्‍यनाथ कोहरे के कारण अयोध्‍या नहीं आ सके. (फाइल)
अयोध्या :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का बृहस्पतिवार को अयोध्या दौरा खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया. इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि आदित्यनाथ का यहां पहुंचने के बाद पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाने का कार्यक्रम था. इसके बाद उन्हें राम लला के दर्शन के लिए जाना था और फिर राम मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करना था. 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज अयोध्या आना था, लेकिन कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण वह नहीं आ सके.''

प्रधानमंत्री मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए 30 दिसंबर को यहां का दौरा करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक वह एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं. 

राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ें :

* "धान खरीद के 48 घंटे के अंदर हो किसान का भुगतान" : CM योगी का अधिकारियों को निर्देश
* यूपी: आगरा से मथुरा तक पहली इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चॉपर सेवा की शुरुआत, CM योगी ने किया उद्घाटन
* UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ग्रीन हाइड्रोजन' नीति बनाने के निर्देश दिए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com