विज्ञापन
This Article is From May 11, 2024

CM केजरीवाल आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, दिल्ली में करेंगे रोड शो

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल कहा था कि कहा कि मैंने कहा था कि जल्दी आऊंगा, आ गया. उन्‍होंने कहा कि सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं.

CM केजरीवाल आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, दिल्ली में करेंगे रोड शो
सुप्रीम कोर्ट ने कल दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है.
नई दिल्ली:

अंतरिम जमानत मिलने के ठीक एक दिन बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज रोड शो करने जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल आज दो रोड शो करेंगे. केजरीवाल का पहला चुनावी रोड शो दक्षिण दिल्ली के महरौली में 4 बजे होगा. इसके बाद दूसरा रोड शो शाम को 6 बजे पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में होगा. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से आग्रह किया है कि वो उनके रोड शो में जरूर आएं. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर रोड शो की जानकारी दी और लिखा आप सब ज़रूर आना. इसके अलावा  हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद केजरीवाल एक बजे फ्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे.  

50 दिन की हिरासत के बाद हुए रिहा

कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में 50 दिन की हिरासत के बाद, लोकसभा चुनाव के शेष चरण में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत मिली है. न्यायालय ने केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करने को कहा है.

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल कहा था कि कहा कि मैंने कहा था कि जल्दी आऊंगा, आ गया. उन्‍होंने कहा कि सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं. देश के करोड़ों लोगों ने अपना आशीर्वाद मुझे भेजा. सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया जिनकी वजह से आज मैं आपके बीच हूं. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं और संघर्ष कर रहा हूं. साथ ही उन्‍होंने अपना कल का कार्यक्रम भी बताया है. उन्‍होंने कहा कि वे कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे और इसके बाद कल दोपहर 1:00 बजे पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली: कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जानें क्यों है केजरीवाल की इतनी आस्था, क्या इस बार लगाएंगे नैया पार!

Video :Lok Sabha Election 2024: Kannauj में Akhilesh Yadav 2019 में Dimple Yadav की हार का लेंगे बदला?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com