विज्ञापन
This Article is From May 27, 2022

दिल्ली के नए LG विनय सक्सेना के साथ CM केजरीवाल ने की पहली बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को नए उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की. एलजी सचिवालय में हुई यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली.

दिल्ली के नए LG विनय सक्सेना के साथ CM केजरीवाल ने की पहली बैठक
विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को दिल्ली के नए उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को नए उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena)  से मुलाकात की. एलजी सचिवालय में हुई यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली. अरविंद केजरीवाल ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है. उन्होंने कहा, 'सरकार और उपराज्यपाल के बीच समन्वय बना रहे, दोनों मिलकर दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करें. हमारी यही शुभकामनाएं नए उपराज्यपाल को हैं.'

बैठक के बाद ही अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पुराने उप राज्यपाल का भी कार्यकाल बेहतर रहा. हम लोगों ने मिलकर काफी अच्छे काम किए और उम्मीद है कि इन उपराज्यपाल के साथ भी दिल्ली जनता के लिए हम बेहतर कार्य करेंगे.'

अनिल बैजल के "व्यक्तिगत कारणों" का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को दिल्ली के नए उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.

विनय सक्सेना की नियुक्ति के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं. दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com