हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बार फिर आसमानी आफत टूटी है. खबर है चंबा में बादल फटने से एक आदमी की मौत हो गई है. वहीं कई घरों को नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद स्थानीय लोग राहत एवं बचाव काय में जुट गये हैं. साथ ही स्थानीय प्रशासन को घटना के बारे में सूचना दी गई है. वहीं आज सुबह हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भावनगर के पास अचानक भूस्खलन होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 05 अवरुद्ध हो गया. यहां स्थानीय प्रशासन ने मलबा हटाने के लिए कई मशीनें लगाई हैं.
#WATCH | National Highway 05 blocked after sudden landslides happened near Bhawanagar in Kinnaur of Himachal Pradesh. Machines deployed to clear the debris pic.twitter.com/LgNdSEYudL
— ANI (@ANI) August 8, 2022
वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि एक पहाड़ का मलवा एक दम से पानी की तरह बहता हुआ नीचे हाइवे पर आया रहा है. उसके बाद मलवा हाइवे से भी नीचे खाई में जाकर गिरता हुआ दिख रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं