Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तरकाशी में बाढ़ आ गई है, जिसमें 31 लोगों के बह जाने की खबर है। 110 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। भागीरथी नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है।
भारी बारिश के कारण भागीरथी नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है। यहां कई पुल बह गए हैं और प्रशासन ने रेड अलर्ट घोषित करते हुए आईटीबीपी को राहत कार्यों के लिए बुलाया है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार को बादल फटने से गंगोत्री नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा बह गया। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में भेज दिया गया है। बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के रास्ते बंद हैं और यात्रा को रोक दिया गया है। गंगोत्री पहुंचे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Cloud Burst In Uttarkashi, Cloud Burst In Uttarakhand, उत्तरकाशी में बादल फटा, उत्तराखंड में बादल फटा