विज्ञापन
This Article is From May 24, 2021

अगले सीबीआई प्रमुख के लिए 3 नाम पीएम की अगुवाई वाले समूह ने छांटे, कांग्रेस ने दर्ज कराया विरोध

समिति के सदस्य और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने जांच एजेंसी (CBI) के प्रमुख के चयन में लापरवाही भरे रुख की आलोचना की

अगले सीबीआई प्रमुख के लिए 3 नाम पीएम की अगुवाई वाले समूह ने छांटे, कांग्रेस ने दर्ज कराया विरोध
पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में गठित समिति सीबीआई प्रमुख को चुनेगी
नई दिल्ली:

देश में अगले सीबीआई प्रमुख के लिए 3 नाम पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले समूह ने चयनित कर लिए हैं. हालांकि कांग्रेस ने चयन प्रक्रिया को लेकर विरोध दर्ज कराया है. देश का नया सीबीआई निदेशक चुनने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के निवास पर बैठक हुई, इस चयन समिति में चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना (CJI NV Ramana) और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल थे. समिति को चार वरिष्‍ठतम बैचों (1984-87) के आईपीएस अधिकारियों में से किसी एक को अगला सीबीआई प्रमुख चुनना है.करीब चार माह की देर के बाद यह बैठक आयोजित हुई है.

नारदा केस में बंगाल मंत्रियों की गिरफ्तारी पर बोले कांग्रेस नेता- 'अचानक 2021 में गिरफ्तारी क्यों बदले के लिए?'

अधीर रंजन चौधरी ने विरोध पत्र में चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने CBI chief के लिए उम्मीदवारों के चयन में लापरवाही भरा दिखाया.  चौधरी ने कहा कि 11 मई को 109 नाम भेजे गए थे और आज 1 बजे 10 नाम छांट लिए गए. चार बजे तक 6 नाम इसमें से छांट लिए गए. कार्मिक विभाग की यह रुख बेहद आपत्तिजनक है. 

जावेद अख्तर का राहुल गांधी पर ट्वीट, बोले- जो RG को पीएम के तौर पर देखता है वह श्रीमान मोदी को..

सीबीआई प्रमुख की दौड़ में मुख्‍य रूप से असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी और NIA के महानिदेशक वायसी मोदी, गुजरात कैडर के बीएसएफ के डीजी राकेश अस्‍थाना और हरियाणा कैडर के आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल शामिल हैं.  इसके अलावा यूपी के डीजीपी एससी अवस्‍थी, केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा, रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स के डीजी अरुण कुमार और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के डीजी एसके जायसवाल भी दावेदारी में हैं. कमेटी कुल मिलाकर 1984-87 बैच के 100 अधिकारियों के नामों पर विचार किया जाएगा.

'पार्टी जमीन पर काम करती दिखाई दे' : BJP ने कोरोना काल में पार्टी नेताओं के गायब होने के बीच दिया निर्देश

नियम कहते हैं कि कमेटी वरिष्‍ठता, ईमानदारी और भ्रष्‍टाचार निरोधक केसों की जांच के अनुभव के आधार वरिष्‍ठतम बैचों के आईपीएम अधिकारियों में से सीबीआई डायरेक्‍टर का चयन करेगी. सीबीआई डायरेक्‍टर के तौर पर चुना गया अफसर, पदभार ग्रहण करने के बाद कम से कम दो साल की अवधि तक इस जांच एजेंसी का कार्यभार संभालेगा. दो साल की अवधि पूरा करने के बाद आरके शुक्‍ला इस साल फरवरी में सीबीआई डायरेक्‍टर पद से रिटायर हुए थे. सीबीआई के एडीशनल डायरेक्‍टर प्रवीण सिन्‍हा पूर्णकालिक नियुक्ति होने तक फिलहाल सीबीआई के प्रमुख का कार्य संभाल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com