विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2021

CBI को फिलहाल मिलेगा कार्यवाहक चीफ, PM के नेतृत्व वाली कमेटी करेगी फैसला, जानें, कौन-कौन हैं कतार में

दो साल पूरे कर चुके आरके शुक्ला के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ED) में उनके समकक्ष एसके मिश्रा के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

CBI को फिलहाल मिलेगा कार्यवाहक चीफ, PM के नेतृत्व वाली कमेटी करेगी फैसला, जानें, कौन-कौन हैं कतार में
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा अंतरिम निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
नई दिल्ली:

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के प्रमुख आरके शुक्ला (RK Shukla) का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली उच्च-स्तरीय कमेटी नए उम्मीदवार को लेकर जल्द फैसला करेंगी, तब तक के लिए किसी को सीबीआई का कार्यवाहक प्रमुख बनाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा अंतरिम निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे. 

जिन्हें सीबीआई प्रमुख बनाया जा सकता है, उनमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) प्रमुख वाईसी मोदी, बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (BSF) के प्रमुख राकेश अस्थाना, महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व प्रमुख सुबोध कुमार जयसवाल, केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहूरा और आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल शामिल हैं.

Budget 2021 : CBI को केंद्रीय बजट में 835.39 करोड़ रुपए मिले

दो साल पूरे कर चुके आरके शुक्ला के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ED) में उनके समकक्ष एसके मिश्रा के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. जिसे वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

अधिकारियों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय प्रमुख की नियुक्ति हमेशा सरकार करती है, जबकि सीबीआई प्रमुख का चुनाव प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली कमेटी करती है. इस कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबड़े और सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल भी हैं. सूत्रों के मुताबिक इस कमेटी की बैठक संभवत: बजट सत्र के बाद जल्द ही होगी.

सीबीआई ने 55 लाख की रिश्वत के मामले में अपने ही डीएसपी सहित तीन को गिरफ्तार किया

सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, 'अभी तक किसी भी सीबीआई डायरेक्टर के कार्यकाल को नहीं बढ़ाया गया है. कार्यकाल के विस्तार के लिए भी उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक बुलाना और उसमें प्रस्ताव पास करना जरूरी है. सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा की फाइल को मंजूरी दे दी गई है.'

एक सरकारी अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, 'उम्मीद की जा रही है कि उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक संसद के सत्र के बाद ही सीबीआई प्रमुख के चयन के लिए होगी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com