विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2018

आरबीआई पर जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों के नामों का खुलासा करने का दबाव बढ़ा

केंद्रीय सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने आरबीआई को दिशानिर्देश जारी किए, जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले लोगों के नाम बताने होंगे

आरबीआई पर जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों के नामों का खुलासा करने का दबाव बढ़ा
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों के नाम सार्वजनिक करने के मसले पर आरबीआई पर दबाव बढ़ता जा रहा है. इस विवादित मसले पर केंद्रीय सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने आरबीआई को दिशानिर्देश जारी किए हैं.

केंद्रीय सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने साफ कर दिया है कि रिजर्व बैंक को जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले लोगों के नाम बताने होंगे. अब तक ये काम क्यों नहीं किया गया, इस पर आयोग आरबीआई को पहले ही शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांग चुका है. अब ताज़ा आदेश में श्रीधर आचार्युलू ने आरबीआई को आदेश दिया है कि वे 26 नवंबर तक आयोग को जवाब दें.

यही नहीं, सूचना आयोग का एक नोटिस पीएमओ के लिए भी है. आयोग ने पीएमओ से कहा है कि वह रघुराम राजन की चिट्ठी पर अपनी कार्रवाई की जानकारी दे. इसके पहले जानकारी न देने के पीएमओ के फैसले को आयोग ने अवैध बताया. ये भी जानना चाहा है कि हाई प्रोफाइल डिफॉल्टरों से लोन वसूली की कोई नीति बनाई गई है या नहीं. आयोग ने रघुराम राजन की चिट्ठी में दी गई लिस्ट के नाम भी बताने को कहा है.

यह भी पढ़ें : सीआईसी का मोदी सरकार को निर्देश, मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों का खुलासा करे PMO

एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए केंद्रीय सूचना आयुक्त ने साफ किया कि हर बैंक को डिफॉल्टरों की जानकारी देनी होगी. केंद्रीय सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने कहा,  "जो बैंक विलफुल डिफाल्टरों की लिस्ट खुद सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. ये ज़रूरी है...RTI कानून के तहत हर पब्लिक सेक्टर बैंक को डिफाल्टरों की लिस्ट सार्वजनिक करनी चाहिए...ये उनका दायित्व है."

VIDEO : देनी होगी डिफाल्टरों की जानकारी

आरबीआई RTI कानून के प्रावधानों का पालन सही तरीके से करे इसके लिए आयोग ने तीन संसदीय समितियों से सिफारिश भी की है कि वे इस बारे में आरबीआई की जवाबदेही तय करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देश के इन राज्‍यों के लिए IMD का भारी बारिश का अनुमान, जानें आपके यहां का मौसम का हाल
आरबीआई पर जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों के नामों का खुलासा करने का दबाव बढ़ा
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Next Article
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com