चर्चों पर हो रहे हमलों के लेकर विवादों में घिरी केंद्र सरकार की परेशानी तब और बढ़ी जब कर्नाटक के दक्षिण में मंगलौर के पास सेंट जोसेफ़ चर्च में तोड़फोड़ की खबर सामने आई।
मंगलवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने डेरालाकट्टा में बने सेंट जोसेफ़ चर्च की खिड़कियों के शीशे और दरवाज़े को तोड़ने की कोशिश की। हालांकि चर्च की सभी प्रतिमाएं सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
कोनाजे पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर जांच शरू कर दी गई है, ताकि ये पता चल सके कि इसके पीछे किसका हाथ है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कर्नाटक के तटीय शहर मंगलौर में चर्चों पर हमले के मामले लगातार सामने आते रहे हैं।
सांप्रदायिक तौर पर इस शहर को काफी संवेदनशील माना जाता है। हाल ही में दो संप्रदायों के बीच यहां हिंसक झड़प भी हुए थी। 2009 में इसी मंगलौर शहर के एक पब में युवा लड़के-लड़कियों को संस्कृति की रक्षा के नाम पर दौरा दौर कर पीटा गया था। आरएसएस की यहां अच्छी पकड़ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं