विज्ञापन
Story ProgressBack

Delhi : आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे की छुरा गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मरने वाले दोनों शख्स की पहचान जय भगवान उम्र 55 साल और उसके बेटे शुभम उम्र 22 साल के रूप में हुई है. जय भगवान केबल का काम करता था और इलाके में ही उसकी पहले से कोई रंजिश चल रही थी.

Read Time: 2 mins
Delhi : आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे की छुरा गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

चिराग दिल्ली इलाके में केबल का काम करने वाले पिता और बेटे की रविवार शाम को चार-पांच लोगों ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस को रात को 8 बजकर 6 मिनट पर घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस फॉरेनसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई है. पुलिस ने दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि वो जल्द ही मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. 

मरने वाले दोनों शख्स की पहचान जय भगवान उम्र 55 साल और उसके बेटे शुभम उम्र 22 साल के रूप में हुई है. जय भगवान केबल का काम करता था और इलाके में ही उसकी पहले से कोई रंजिश चल रही थी. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि पहले भी वो लोग उनके घर पर पथराव कर चुके हैं, जिसकी शिकायत कई बार पुलिस को की गई है लेकिन पुलिस ने आजतक कोई कार्रवाई नहीं की है. 

वहीं, साउथ दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंच गए थे और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि हम जल्द ही हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे और इसके लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. मामले को लेकर डीसीपी अंकित चौहान ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि मृतक जय भगवान मालवीय नगर थाने का बी सी है और उसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं, जिसमें मर्डर, हत्या का प्रयास और स्नैचिंग आदि शामिल है.

यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में बेटे को "पागल" कहना माँ को पड़ा भारी... पहले किये चाकू से वार, फिर घर में लगाई आग

यह भी पढ़ें : हरियाणा के मुरथल ढाबे पर 38 साल के शराब कारोबारी की हत्या, हमलावरों ने 35 गोलियां दागीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
एक के बाद एक... लगातार 15 बार चाकू से वार : बिहार में बीच सड़क पत्रकार का मर्डर; जानें पूरा मामला
Delhi : आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे की छुरा गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
क्या पेपर लीक का 'हब' है हजारीबाग ? NEET से पहले BPSC परीक्षा का भी पेपर हो चुका है लीक
Next Article
क्या पेपर लीक का 'हब' है हजारीबाग ? NEET से पहले BPSC परीक्षा का भी पेपर हो चुका है लीक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;