विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 10, 2022

चीन ने पूर्वी लद्दाख के पास एयरफील्ड में रखे 25 फ्रंटलाइन जेट : रिपोर्ट

सरकारी सूत्रों के अनुसार चीनी वायु सेना ने अग्रिम पंक्ति के 25 लड़ाकू विमान होतान हवाई अड्डे पर रखे हैं, जिसमें उसके जे-11 और जे-20 लड़ाकू विमान शामिल हैं

Read Time: 3 mins
चीन ने पूर्वी लद्दाख के पास एयरफील्ड में रखे 25 फ्रंटलाइन जेट : रिपोर्ट
चीन ने अपने होतान हवाई अड्डे पर दो दर्जन से अधिक अग्रिम पंक्ति के विमान तैनात किए हैं (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

ऐसे समय में जब एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने भारत से लगी चीन की सीमा (China Border) पर चीनी सैन्य बुनियादी ढांचे (Chinese military infrastructure) के विकास को "खतरनाक" करार दिया, यह भी सामने आया है कि चीनी वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) सेक्टर के पास अपने होतान हवाई अड्डे पर दो दर्जन से अधिक फ्रंटलाइन विमान (Frontline Aircraft) तैनात किए हैं. सरकारी सूत्रों के अनुसार चीनी वायु सेना ने अग्रिम पंक्ति के 25 लड़ाकू विमान होतान हवाई अड्डे पर रखे हैं. इसमें उसके जे-11 और जे-20 लड़ाकू विमान शामिल हैं.

एक सूत्र ने कहा, "चीन पहले वहां मिग-21 श्रेणी के लड़ाकू विमानों की टुकड़ी रखता था, लेकिन अब उनकी जगह बड़ी संख्या में अधिक सक्षम और उन्नत विमान रख दिए गए हैं."

चीनी वायु सेना भारतीय क्षेत्र के करीब नए हवाई क्षेत्र बना रही है, जो उसे कम ऊंचाई से मिशन को अंजाम देने में सक्षम बना सकता है. अमेरिकी जनरल चार्ल्स ए फ्लिन ने हाल ही में कहा था कि चीनी गतिविधियों का स्तर आंखें खोलने वाला है. उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि पश्चिमी थिएटर कमांड में बनाए जा रहे कुछ बुनियादी ढांचे खतरनाक हैं."

भारतीय एजेंसियां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वायु सेना (PLAAF) की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रही हैं, जो कि भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ उत्तर में लद्दाख से लेकर उत्तर-पूर्व में अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई हैं. भारतीय एजेंसियां होतान के अलावा शिनजियांग और तिब्बत क्षेत्रों में पीएलएएएफ के गार गुंसा, काशघर, होपिंग, डकोंका द्ज़ोंग, लिंझी और पंगट एयरबेस पर भी कड़ी नजर रख रही हैं.

चीनी पीएलएएएफ हाल के दिनों में मजबूत शेल्टरों के निर्माण, बड़े अभियानों को अंजाम देने के लिए रनवे की लंबाई के विस्तार और अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ इन ठिकानों का उन्नयन कर रहा है.

भारतीय पक्ष ने एलएसी पर चीनी बलों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं और आग्रिम हवाई अड्डों पर सुखोई -30 एमकेआई, मिग -29 और मिराज -2000 तैनात कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें -

'भारत के साथ विश्वासघात कर रही सरकार' : लद्दाख में चीन की मौजूदगी को लेकर अमेरिकी जनरल के बयान पर बोले राहुल गांधी

India-US की हिंद-प्रशांत में हो करीबी साझेदारी, तभी होगी China से निपटने की तैयारी : अमेरिकी सांसद

"खतरे की घंटी" है लद्दाख में चीनी निर्माण, NDTV से बात करते हुए अमेरिकी जनरल ने चेताया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या है यह रजिस्टर, जिस पर साइन करना हर नेता का एक सपना होता है?
चीन ने पूर्वी लद्दाख के पास एयरफील्ड में रखे 25 फ्रंटलाइन जेट : रिपोर्ट
अब प्रोटेम स्पीकर को लेकर क्यों उलझे कांग्रेस और BJP? किरेन रिजिजू  बोले- मैं शर्मिंदा हूं
Next Article
अब प्रोटेम स्पीकर को लेकर क्यों उलझे कांग्रेस और BJP? किरेन रिजिजू बोले- मैं शर्मिंदा हूं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;