बुलंदशहर:
बुलंदशहर के जहांगीराबाद इलाके में एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा तीसरी कक्षा के एक बच्चे की कथित तौर पर पिटाई किए जाने के बाद उसकी मौत हो गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि एक निजी प्राथमिक स्कूल के आठ साल के एक छात्र की एक शिक्षक ने कथित तौर पर बेंत से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि विभागीय टीम को स्कूल भेजा गया है। शिक्षक रमेश कुमार के फरार हो जाने के चलते जांच पूरी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और हमारी टीम जल्द ही सच्चाई का पता लगा लेगी।’’ हालांकि, पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में किसी तरह की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि विभागीय टीम को स्कूल भेजा गया है। शिक्षक रमेश कुमार के फरार हो जाने के चलते जांच पूरी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और हमारी टीम जल्द ही सच्चाई का पता लगा लेगी।’’ हालांकि, पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में किसी तरह की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Minor Caned In School, Minor Dies After Being Thrashed By Teacher, Teacher Canes Minor, शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत, स्कूल में बच्चे की पिटाई