विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2014

मुंबई में टीचर ने की विकलांग बच्चे की बेरहमी से पिटाई, वीडियो में कैद हुई करतूत

मुंबई में टीचर ने की विकलांग बच्चे की बेरहमी से पिटाई, वीडियो में कैद हुई करतूत
मुंबई:

मुंबई के एक स्कूल में टीचर द्वारा आठ साल के एक विकलांग बच्चे की बर्बरता से पिटाई का वीडियो सामने आया है। यह घटना 30 जुलाई की है। वीडियो के सामने आने के बाद माटुंगा थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बच्चे के माता−पिता के बयान दर्ज कर उन्हें बाल अधिकार आयोग में जाने की सलाह दी। माटुंगा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि बाल अधिकार आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने आरोपी टीचर को हटा दिया है। हालांकि बच्चे के अभिभावक का कहना है कि स्कूल प्रबंधन से शिकायत कराने पर उन्हें कोई उचित जवाब नहीं मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कूल में बच्चे की पिटाई, टीचर ने बच्चे को पीटा, मुंबई स्कूल में पिटाई, विकलांग बच्चे की पिटाई, Student Caned, Teacher Beats Student, Mumbai Handicapped Kid Beaten
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com