विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2012

आधार योजना को लेकर चिदंबरम ने लिखा पीएम को खत

नई दिल्ली: आधार योजना और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को लेकर गृहमंत्री पी चिदंबरम और नंदन नीलेकणी के बीच खींचतान जारी है। गृहमंत्री पी चिदंबरम ने फिर नंदन नीलेकणी की आधार योजना को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है।

चिदंबरम ने लिखा है कि आधार योजना की वजह से नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का काम अटक गया है। फोटो और बायोमेट्रिक्स के काम में हर कदम पर अड़चन आ रही है। लग रहा है कि आधार योजना नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का मूल मकसद समझने में ही नाकाम है। कैबिनेट के साफ आदेशों के बावजूद आधार योजना एनपीआर शिविर लगाने पर ऐतराज कर रही है। एनपीआर के बायोमेट्रिक डेटा मंजूर करने से इनकार कर रही है।

चिदंबरम ने यह भी लिखा है कि गृह मंत्रालय ने इस बारे में आधार वालों से विस्तार में बात की है लेकिन संकट कायम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aadhaar Scheme, Nandan Nilekani, Nilekani Vs Chidambaram, UID Project, Unique Identification Authority Of India, आधार स्कीम, नंदन नीलकेणी, नीलकेणी बनाम चिदंबरम, यूआईडी प्रोजेक्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com