विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2024

छठ पूजा पर जा रहे हैं घर तो जान लीजिए ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक क्या हैं इस बार इंतजाम 

Chhath Puja 2024: हर बार छठ पूजा पर घर जाना किसी युद्ध लड़ने से कम नहीं होता. खासकर बिहार-झारखंड जाने वाली गाड़ियों में तो हालत खराब रहती थी. मगर इस बार नजारा अलग है. जानिए रेलवे ने क्या किए इंतजाम...

छठ पूजा पर जा रहे हैं घर तो जान लीजिए ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक क्या हैं इस बार इंतजाम 
Chhath Puja 2024: छठ पूजा के लिए रेलवे ने इस बार खास इंतजाम किए हैं.

Chhath Puja Arrangements: भारतीय रेलवे (Indian Railway) छठ पूजा (Chhath Pooja) के अवसर पर यात्रियों को उनके गृहनगर तक सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए देश भर में विशेष ट्रेनें चला रहा है. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि भारतीय रेल ने बृहस्पतिवार को 160 से अधिक ट्रेनें चलाईं और आज 170 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की योजना है.छठ तक इसी तरह रोजाना अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, मुंबई, बांद्रा, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु समेत देश के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए हैं.

प्लेटफॉर्म पर भीड़ नहीं

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारियों को भीड़ के प्रबंधन के लिए तैनात किया गया है और यात्रा के बारे में संदेह दूर करने के लिए रेल सेवकों को तैनात किया गया है. कुमार ने कहा कि विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं, कुमार ने कहा कि रेलवे ने लोगों की आवाजाही की निगरानी के लिए स्टेशनों पर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. उन्होंने कहा, ''टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रणाली से बुक किए जाते हैं. जिन लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है, उन्हें अनारक्षित सीटें मिल सकती हैं. हमने यात्रियों की अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है. वरिष्ठ और शारीरिक रूप से अक्षम नागरिकों की सहायता के लिए रेल सेवक हैं.

यात्रियों ने की तारीफ

इस बीच, यात्रियों ने स्टेशन पर भीड़भाड़ के प्रबंधन के लिए रेलवे की प्रशंसा की और यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था करने के लिए रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में काम करने वाले एक यात्री शैलेंद्र ने कहा, "भारतीय रेलवे ने इस वर्ष छठ के अवसर पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. यात्रियों को रेलवे की ओर से खास सेवाएं मिल रही हैं ताकि यात्री समय पर अपने गृहनगर पहुंच सकें. मैं यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था करने के लिए रेल मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं." 

टिकट बुक करना हुआ आसान

नई दिल्ली से पटना जा रहे भूषण नाम के एक अन्य यात्री ने स्टेशन पर भीड़भाड़ के प्रबंधन के लिए रेलवे की प्रशंसा की.उन्होंने कहा, 'मैं नई दिल्ली से पटना जा रहा हूं. स्टेशन पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त प्रबंधन है. सरकार ने स्टेशन पर सभी भीड़भाड़ और सफाई का प्रबंधन किया है. कोई भी ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से टिकट बुक कर सकता है. आरक्षित और अनारक्षित यात्रियों के लिए अलग-अलग गेट हैं. एक अन्य यात्री सतीश कुमार ने कहा कि साफ-सफाई के उचित इंतजाम किए गए हैं और टिकट बुक करने में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं पटना जा रहा हूं. साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम हैं. टिकट बुक करते समय कोई दिक्कत नहीं हुई. दिल्ली रेलवे स्टेशन में सुधार देखा जा सकता है. प्रतीक्षालय में यात्रियों के लिए विभिन्न फूड स्टॉल लगाए गए हैं और खाद्य सामग्री उचित दरों पर बेची जा रही है. यात्रियों की शंकाओं को दूर करने के लिए एक आरपीएफ डेस्क स्थापित किया गया है और सुरक्षाकर्मी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की निगरानी कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com