विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2018

कठुआ मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी की ओमन चांडी ने की आलोचना

चांडी ने कहा, 'यह खबर तब सामने आई है, जब आप उपवास कर रहे थे. अबतक कई घंटे बीत जाने के बाद भी आप चुप हैं.

कठुआ मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी की ओमन चांडी ने की आलोचना
(फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए कहा. चांडी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर कहा कि यह मामला देश के सबसे बुरे मामलों में से एक है. उन्होंने कहा, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लिखने की अपेक्षा आप सबसे पहले ऐसा खौफनाक अपराध करने वाले अपने समर्थकों को इंसान बनाएं.' चांडी ने कहा, 'यह खबर तब सामने आई है, जब आप उपवास कर रहे थे. अबतक कई घंटे बीत जाने के बाद भी आप चुप हैं.

यह भी पढ़ें : 10वीं फेल लोगों को नारंगी पासपोर्ट देने का केंद्र का फैसला भेदभावपूर्ण : ओमान चांडी

हमारे देश के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है.' चांडी ने कहा, 'आप अमेरिका या यूरोप में अपने मित्रों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने से बड़े दिल वाले नेता नहीं बन सकते, बल्कि इसके लिए आपको अपने लोगों के दुख और पीड़ा में शामिल होना पड़ेगा.' कांग्रेस नेता ने कहा कि कोई व्यक्ति जब कठुआ मामले पर मोदी समर्थकों के बयान पढ़ता है तो उसे अहसास होता है कि संघ परिवार का गठन देश को बांटने के लिए हुआ है.

VIDEO : सोमालिया वाली टिप्पणी के लिए मांफी मांगें पीएम मोदी- चांडी​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com