विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 23, 2023

"लोगों के दिलों में..." : TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने जेल से पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र

चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे अपने पत्र में कहा कि उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी उनकी अनुपस्थिति के दौरान उनकी ओर से वकालत करेंगी और निजाम गेलावली नाम के कैंपेन के माध्यम से लोगों से जुड़ेंगी.

Read Time: 3 mins
"लोगों के दिलों में..." : TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने जेल से पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र
Skill Development Scam Case: बता दें कि चंद्रबाबू नायडू इन दिनों कौशल विकास घोटाला मामले में जेल में हैं.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) पिछले एक महीने से अधिक समय से जेल में हैं. उन्होंने दशहरा के लिए पार्टी के घोषणापत्र को जारी करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराने को लेकर जेल से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक पत्र लिखा है.  उन्हें करोड़ों रुपये के कथित कौशल विकास घोटाले (Skill Development Scam) में 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह दशहरा के लिए पार्टी का "पूर्ण" घोषणापत्र जारी करेंगे.

तेलुगु लोगों का विकास और कल्याण पर दिया जोर
तीन बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे अपने पत्र में कहा कि वह जेल में नहीं बल्कि लोगों के दिलों में हैं. इसके जरिये उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका पहला ध्यान तेलुगु लोगों का विकास और कल्याण रहा है.

YSRCP पर चुनाव में हार के डर के चलते जेल भेज जाने का लगाया आरोप
दिलचस्प बात यह है कि महांदु घटना आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में हुई थी और नायडू को बाद में राजामहेंद्रवरम जेल में बंद कर दिया गया था. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. टीडीपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी (YSRCP) उन्हें जेल में कैद करके लोगों से दूर रख रही है क्योंकि उन्हें चुनाव में हार का डर है. उन्होंने कहा कि मनगढ़ंत साजिशों के साथ उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

चंद्रबाबू नायडू की पत्नी  कैंपेन के माध्यम से लोगों से जुड़ेंगी
अपने पत्र में नायडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी (Nara Bhuvaneswari) उनकी अनुपस्थिति के दौरान उनकी ओर से वकालत करेंगी और निजाम गेलावली (Nijam Gelavali) नाम के कैंपेन के माध्यम से लोगों से जुड़ेंगी.

टीडीपी प्रमुख के बेटे ने आंध्र प्रदेश के सीएम की आलोचना की
इस बीच, टीडीपी प्रमुख के बेटे और पार्टी के महासचिव नारा लोकेश (Nara Lokesh) ने अपने एक्स पोस्ट में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) की आलोचना की.

सुप्रीम कोर्ट ने चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को फाइबरनेट घोटाला मामले (FibreNet Scam Case)में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को बड़ी राहत दी. सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh police) से कहा है कि कौशल विकास घोटाला मामले (Skill Development Scam Case) में याचिका पर फैसला आने तक इस मामला में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी नहीं होगी.अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 नवंबर को होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
केन्‍या हिंसा : राष्‍ट्रपति रुटो का सख्‍त रुख अपनाने का ऐलान, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
"लोगों के दिलों में..." : TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने जेल से पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र
"सबसे बड़ा पीड़ित कोई और नहीं, बल्कि दिल्ली का सामान्य निवासी" : दिल्ली में जल संकट पर एलजी 
Next Article
"सबसे बड़ा पीड़ित कोई और नहीं, बल्कि दिल्ली का सामान्य निवासी" : दिल्ली में जल संकट पर एलजी 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;