अपने डिप्टी के घर छापेमारी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. (फाइल)
नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 10 से अधिक स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है.
दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की थी. इसी के परिणाम स्वरूप कार्रवाई की जा रही है.
आज के New York Times में केजरीवाल सरकार की शिक्षा क्रांति की खूब वाहवाही हुई है. उसी सुबह उस शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया के घर भाजपा की CBI ने रेड कर दी.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 19, 2022
इन्होंने 8 साल में खूब रेड करवाई, लेकिन कुछ मिला नहीं. आगे भी करवाते रहिए- हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
इधर, उपमुख्यमंत्री और आप नेता के घर छापे पड़ने से पार्टी नेता समेत विपक्ष के अन्य नेता नाराज दिख रहे हैं. सिसोदिया के घर छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आप सांसद राघव चड्डा ने कहा, " आज के New York Times में केजरीवाल सरकार की शिक्षा क्रांति की खूब वाहवाही हुई है. उसी सुबह उस शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया के घर भाजपा की CBI ने रेड कर दी. इन्होंने 8 साल में खूब रेड करवाई, लेकिन कुछ मिला नहीं. आगे भी करवाते रहिए- हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे."
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मन ने कू करके कहा, " मनीष सिसोदिया आज़ाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. आज US के सबसे बड़े अख़बार NYT ने फ़्रंट पेज पर उनकी फ़ोटो छापी. और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी. ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?"
वहीं, पार्टी नेता आतिशी ने कहा, " यह पूरी तरह से प्रतिशोध की राजनीति है. अरविंद केजरीवाल सरकार को देश और दुनिया में जिस तरह की मान्यता मिल रही है, बीजेपी उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है."
Sisodia raided by CBI
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 19, 2022
CBI , ED - the long arms of Government
Now that Kejriwal is on the rise
Time for BJP to destabilise
So target Satyendra Jain
Now Sidodia
सिसोदिया के ठिकानों पर छापेमारी प्रतिक्रिया देते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि सीबीआई और ईडी, सरकार की लंबी हाथ हैं. अब जब केजरीवाल बढ़ रहे हैं, बीजेपी उनको अस्थिर करना चाह रही है. इसलिए पहले सत्येंद्र जैन और अब सिदोदिया को टारगेट किया गया."
दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है।इसे ये रोकना चाहते हैं।इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ़्तारी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2022
75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की,उसे रोका गया।इसीलिए भारत पीछे रह गया
दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे
अपने डिप्टी के घर छापेमारी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, " पहले भी सीबीआई के छापे पड़े हैं. इस बार भी कुछ सामने नहीं आएगा. जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य पृष्ठ पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन उनके घर पर केंद्र ने सीबीआई को भेजा.''
उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई का स्वागत है. पूरा सहयोग करेंगे. पहले भी कई जांच हुईं और छापे मारे गए. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा. दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. इसे ये रोकना चाहते हैं, इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों के खिलाफ छापे मारे जा रहे हैं और गिरफ्तारी की जा रही हैं.''
केजरीवाल ने कहा, ‘‘जिसने भी 75 साल में अच्छे काम करने की कोशिश की, उसे रोका गया. इसीलिए भारत पीछे रह गया, लेकिन हम दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे.''
यह भी पढ़ें -
-- "राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर, डॉक्टर बेहतर इलाज कर रहे हैं": पत्नी शिखा श्रीवास्तव
-- 'यह अपराध माफी योग्य नहीं' : जालोर में दलित छात्र की मौत पर बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर
VIDEO: बीजेपी संसदीय बोर्ड से शिवराज की छुट्टी, क्या हैं इसके सियासी मायने?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं