विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2012

उत्तर प्रदेश : खाद्यान्न घोटाले में सीबीआई की छापेमारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हुए देश के सबसे बड़े खाद्यान्न घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने लखनऊ में 12 जगहों पर एक साथ छापेमारी की। सीबीआई की टीमों ने लखनऊ के गोसाईगंज, मोहनलालगंज, मलीहाबाद, जिया मउ, गोमतीनगर और बक्शी का तालाब सहित 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

सीबीआई के अधिकारियों ने बीपीएल और अन्तयोदय योजना से सम्बंधित ठेकेदारों, गोदाम सप्लायरों और अधिकारियों के यहां छापेमारी कर महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न घोटाला 2004 में प्रकाश में आया था और इस मामले की जांच के लिए 2005 में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसके आधार पर 2007 में सीबीआई जांच का आदेश दिया गया था। इस मामले में सीबीआई को 26 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। इसी वजह से सीबीआई की जांच में तेजी आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश खाद्यान्न घोटाला, सीबीआई छापे, PDS Scam, CBI Raids
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com